20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘शहीद-ए-आजम भगत सिंह के सपनों के भारत का करना होगा निर्माण

शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष में मानस भवन में देश भक्ति गीत गज़़ल का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

2 min read
Google source verification
patrika news

Guna. The program of 'Bharat Bhakti song gazal' was organized in the name of 'Bhagat Singh' in the evening at the Manas Bhavan in the presence of Shaheed-e-Azam Bhagat Singh. 'The program started with the song' Bhagat Singh Lotte ',' Pukare Desh Tera Song '. As the keynote speaker, Anil Trivedi said that today we must communicate.

गुना. शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष में मानस भवन में 'एक शाम भगत सिंह के नाम देश भक्ति गीत गज़़ल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 'भगत सिंह लौट के आ, पुकारे देश तेरा गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अनिल त्रिवेदी ने कहाकि आज हमें संवाद करना चाहिए। भगत सिंह के सपनों का भारत कैसे बनेगा? उन्होंने देश में बढ़ती रोजगार पर चर्चा करते हुए युवाओं के भविष्य के लिए चिंता जाहिर की।

त्रिवेदी ने कहाकि आजादी के 70 साल गुजारने के बाद देश के अंदर आज भी अगले-पिछड़े की, अमीर गरीब की खाई बढ़ रही है। आज भी देश में धर्म के नाम पर जाति के नाम पर दंगे हो जाते हैं और दंगा होता नहीं है दंगा कराया जाता है। इसलिए भगत सिंह उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हमसे अपील कर रहे हैं कि हम एक समतामूलक समाज का निर्माण करें। कार्यक्रम में देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति अंकित जैन, प्रीति पटवर्धन और राजकुमार वर्मा ने दी।

कार्यक्रम में 'किस्सा कुर्सी काÓ नाटक का मंचन भी किया गया और एक माइम शो जो कि मोबाइल के साइड इफेक्ट पर प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी राकेश मिश्रा ने की। वक्ताओं ने वर्तमान परिस्थितियों चिंता जाहिर करते हुए भगत के विचारों से प्रेरणा लेने की बात कही। ताकि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार आदि समस्याओं से निबटा जा सके। इस मौके पर एडवोकेट पुष्पराग, ओपी अग्रवाल, हनीफउद्दीन, नरेंद्र भदौरिया, अकील अहमद सिद्दीकी, प्रदीप आरबी, सुरेंद्र कुमार, राजकुमार टोटिया, मुकेश पिप्पल, राम सोनी, हरी विजयवर्गीय, रानी राणा सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

शहीद-ए-आजम भगत सिंह को किया याद
आरोन. नगर में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 111वीं जयंती के उपलक्ष में रविवार को सुबह सनातन धर्मशाला मैदान हनुमान चौराहा पर एसयूसीआई के नेतृत्व में एक बाइक रैली का आयोजन रखा गया। रैली सनातन धर्मशाला हनुमान चौराहा से शुरु हुई और बस स्टैंड पहुंची। यहां बड़ी संख्या में नगर के मुख्य मार्गों से लोगों ने भगत सिंह श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर वरिष्ठ अभिभाषक पूरन सिंह रघुवंशी, गणेशराम चौधरी, मुलायम अली आदि नागरिकगण मौजूद रहे।