
गुना। लोधा-लोधी समाज ने हनुमान टेकरी पर समाज की प्रतिभाओं और युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें 100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया और 100 वरिष्ठ और विभिन्न समाजों के विशिष्ठ व्यक्तियों का सम्मान किया गया और उनको प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।
इसके बाद परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें 35 युवती और 40 युवक परिचय देने आए। परिचय देने के बाद उनके रिश्ते की चर्चा शुरू हो गई हैं। परिवार आपस में मिलकर रिश्ते तय करेंगे। इस समारोह में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा शामिल हुए। इस दौरान लालाराम लोधा, मान सिंह लोधा, महाराज सिंह लोधा, छतरसिंह लोधा, हनुमान सिंह, जीवन लोधा, करन सिंह लोधी सहित गुना, शिवपुरी और राजस्थान के कई जिलों से लोग शामिल रहे।
एकता पर जोर दिया...
वक्ताओं ने समाज में एकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, सभी को एक होना होगा। समाज के लोग जो विभिन्न पार्टियों में सक्रिय है और पार्टी की राजनीति कर रहे हैं, उनको पार्टी के अंदर टिकट लेने के लिए दावेदारी करना चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने समाज में बेटा और बेटियों को पढ़ाने में जोर दिया। उन्होंने कहा, शिक्षा से लोगों की सोच बदलती हैं। समाज शिक्षित होता है। इसलिए सभी को अपने बच्चों को पढ़ाना चाहिए। इस सम्मेलन में गुना और आसपास के जिलों से भी लोधा लोधी समाज से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
इधर, विधायक कप में खो-खो कबड्डी...
विधानसभा क्षेत्र गुना का विधायक कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन संजय स्टेडियम में किया गया। विधायक कप खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक पन्नालाल शाक्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण की उप संचालक शर्मिला डाबर ने की।
विधायक शाक्य ने कहा, खेल आपको अनुशासन सिखाता है व खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। विधायक कप खेल प्रतियोगिता के लिए कबड्डी बालक वर्ग एवं खो-खो बालिका वर्ग का चयन किया गया था। इन खेलों का आयोजन संजय स्टेडियम में बालक वर्ग में कबड्डी एवं बालिका वर्ग में खो-खो का किया जा रहा है। इस अवसर पर अतुल शर्मा, सुनीता कवंर, शिवराज सिंह भदौरिया, तौफीक खान, अन्तरी प्रदीप सरवैया और विकास जैन आदि उपस्थित रहे।
Published on:
29 Jan 2018 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
