24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 मई को हेमामालिनी का डांस, 8 मई को भजन गाने आएंगे लखबीरसिंह लक्खा

भजन गायक अनूप जलोटा का भी कार्यक्रम, लक्ष्मीनारायण महायज्ञ से शुरुआत, प्रतिदिन दोपहर में होगी श्रीरामकथा, 10 मई को लगेगा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार

less than 1 minute read
Google source verification

गुना

image

deepak deewan

May 02, 2023

lakha.png

भजन गायक अनूप जलोटा का भी कार्यक्रम

गुना. एमपी के गुना में भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 5 मई से 10 मई तक चलनेवाले इस आयोजन में अनेक शख्सियतें शामिल होंगी। धार्मिक कार्यक्रमों की शुरूआत लक्ष्मीनारायण महायज्ञ से होगी और आखिरी दिन बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगेगा। इस दौरान यहां श्रीराम कथा भी होगी तथा रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

कार्यक्रम में सांसद व फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी, भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा, अनूप जलोटा शामिल होंगे- गुना शहर 5 मई से धार्मिक नगरी में तब्दील हो जाएगा। इस दिन कलश यात्रा के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। दशहरा मैदान में श्रीराम कथा और लक्ष्मीनारायण यज्ञ होगा। पास में ही भोजन शाला और पार्किंग व अन्य व्यवस्थाएं रहेंगी। आयोजन समिति के प्रमुख नीरज निगम के अनुसार श्रीराम कथा पंडित पुण्डरीक गोस्वामी महाराज सुनाएंगे। 5 दिन तक लक्ष्मीनारायण महायज्ञ होगा जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री पूर्णाहुति देंगे। कार्यक्रम में सांसद व फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी, भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा, अनूप जलोटा भी शामिल होंगे।

हेमामालिनी की नृत्य नाटिका : 6 मई को अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगी। वे देवी मां को समर्पित नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी। रात 8 बजे से शुरु होनेवाला यह कार्यक्रम 2.30 घंटे तक चलेगा। खास बात है कि 250 लोगों की टीम यह प्रस्तुति देगी।

भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा भजनों की प्रस्तुति देंगे- 7 मई को बाबा सत्यनारायण मौर्य भजनों और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। 8 मई को रात 8 बजे से एक शाम खाटू वाले और मातारानी के नाम भजन संध्या आयोजित होगी। इसमें भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा भजनों की प्रस्तुति देंगे।