
एक कमरे में सोता रहा परिवार, दूसरे कमरे में ग्रिल तोडक़र घुसे चोर और ले गए लाखों के जेबरात
गुना. कैंट थाना क्षेत्र के लूसन के बगीचा स्थित गल्ला कारोबारी के मकान में चोरों ने धाबा बोल दिया और ग्रिल तोडक़र कमरे में घुसे और लाखों के जेबरात ले गए। जबकि बगल वाले कमरे में ही पूरा परिवार सो रहा था, लेकिन बारिश में पानी की टप-टप की आवास में कुछ सुनाई नहीं दिया। चोरों ने परिवार वालों को इस बात की भनक तक नहीं होने दी। जब परिवार वालों ने सुबह उठकर देखा तो होश उड़ गए। अलमारी में रखे 25 हजार नकदी, 20 तौला सोना और डेढ़ किलो चांदी के जेबरात चोरी हो गए।
बताया जाता है कि रमन सिंह चौहान उर्फ सप्पी गल्ले का कारोबार करते हैं। घर में करीब २५ हजार नकद रखे और पत्नी की ज्वैलरी थी। रात में करीब 1.30 बजे से 3 बजे के बीच अज्ञात चोर एक कमरे की ग्रिल तोडक़र अंदर घुस गए और जिसमें रमन सिंह सोए हुए थे, उस कमरे की बाहर से कुंदी लगा दी। चोरों ने अलमारियों को खोलकर देखा। पूरा सामान बिखरा पड़ा है। सुबह जब परिवार उठा तो कमरे की बाहर से कुंदी लगी थी। आवाज लगाई तो मां ने दरबाजा खोला और फिर दूसरे कमरे में जाकर देखा तो पूरी ज्वैलरी गायब मिली। घर के सभी लोग इस बात से परेशान थे कि उनकी जिंदगी भर की कमाई चोर चुरा कर ले गए। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी, पुलिस ने मौका मुआयना किया। साथ ही परिवार के लोगों ने जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की बात कही हैं।
सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है पड़ताल
लूसन के बगीचा में कुछ लोगों के मकानों में सीसीटीवी कैमरा लगे हैं। उनकी पड़ताल की जा रही है। इसके अलावा कैंट में पुलिस के कैमरा भी विभिन्न चौराहों पर लगे हैं। अगर रात में एक बजे से 3 बजे के बीच कोई गली के बाहर का व्यक्ति चोरी करने पहुंचा है तो वह कैमरों में कैद हो सकता है। पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है।
Published on:
19 Jul 2018 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
