
राजगढ़-खिलचीपुर में सूखा बाकि तहसीलों में इतनी बरसात
राजगढ़। देश के कई हिस्सों सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रो में धूंआधार बारिश का सिलसिला जारी है। लेकिन राजगढ़ जिले में अब तक अच्छी बारिश का इंतजार है। हालत यह है जहां प्रदेश के कई शहरों में बारिश ने जुलाई माह में होने वाली औसत बारिश का आंकडा पार कर लिया है। वहीं जिले की सात में से तीन तहसीलों में अब तक पिछले साल के बराबर बारिश भी नहीं हो पाई है। जबकि यहां पिछले साल जुलाई माह में औसत से कम बारिश हुई थी।
ऐसे में अंदाज लगाया जा सकता है कि इन तहसीलों में अब तक कितनी कम बारिश हुई है। हालांकि साारंगपुर, जीरापुर, पचोर और ब्यावरा ने पिछलेे साल की बारिश का आंकड़ा पार कर लिया है और यहां अब भी बारिश का दौर जारी है। जबकि राजगढ़, खिलचीपुर और नरसिंहगढ़ तहसील फिलहाल पिछले वर्ष इस समय हुई बारिश से काफी पीछे है। नरसिंहगढ़ में बारिश की बात करें तो यहां अब तक हुई बारिश लगभग पिछले साल के बारबर है। बीते साल 18 जुलाई तक नरसिंहगढ़ में 28.25 सेमी बारिश हुई थी इस बार अब तक 28.2 सेमी बारिश हो रहा है।
किसान चिंतित सूखी पडे जलस्त्रोत
राजगढ़, खिलचीपुर और पचेार में इस बार बारिश की इस खेंच ने किसानों की चिंता बड़ा दी है। बारिश की कमी के कारण वर्तमान में लगी सोयाबीन और खरीफ की अन्य फसलों को नुकसान हो रहा है। वहीं राजगढ़ की नेवज और खिलचीपुर की गाढगंगा नदी सहित क्षेत्र के अधिकांश जलस्त्रोत खाली पडे है। हालांकि सीहोर और शाजापुर जिले में हुई बारिश के कारण नेवज नदी पर बना मोहनपुरा डेम धीरे धीरे पानी से लबालब होने लगा है। जिले की औसत बारिश ११०.०७ सेमी है। इसमें से अधिकांश बारिश जुलाई ओर अगस्त माह में होती है। लेकिन इस साल जुलाई माह में बारिश की चाल काफी धीमी है। यदि यहीं हाल रहा तो इस साल लगातार दूसरे साल जिले में औसत से कम बारिश होने की संभावना लगने लगी है।
फिलहाल कुछ तहसीलों में बारिश कम है। मौसम विभाग ने 18 जुलाई को राजगढ और आसपास भारी बारिश की संभावना जताई है, इस बारिश के बाद बारिश की कमी पूरी होने की संभावना है।
संजय चौरसिया भू राजस्व अधिकारी राजगढ़
Published on:
18 Jul 2018 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
