25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश का दौर जारी, जिला तरबतर, नदी-नाले उफान पर

जिले में अब तक 343.8 मिमी बारिश

2 min read
Google source verification
vidisha, vidisha news, vidisha patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, baarish, mpusam, enviroment, heavy rain, rainy season, weather, raisen weather, problems in baarish,

बारिश का दौर जारी, जिला तरबतर, नदी-नाले उफान पर

विदिशा। जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है। बारिश का कोटा पूरा होने के बाद जिल पानी से तरबतर गया है। जिसके चलते नदी तालाब उफनने लगे है। पानी की उचित निकासी नहीं होने से घरों में जलभराव की समस्या पैदा हो रही है। वही बेतवा नदी जल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है।

निचले क्षेत्र में रह रहे लोगों को बारिश के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके घरों में पानी भरा हुआ है। जिससे उनका जीवन प्रभावित हो रहा है। जिले में अभी तक औसत वर्षा हो चुकी है। परन्तु अभी बारिश का सीजन खत्म होने में वक्त है।

Vidisha news,
vidisha patrika
,
patrika news
,
patrika bhopal
,
bhopal mp
,
Baarish
, mpusam,
enviroment
,
heavy rain
,
rainy season
,
weather
,
raisen weather
, problems in baarish, " src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/18/betva2_1_3118964-m.jpg">

इन जगहों पर इतने मिमी हुई बारिश
जिले में अब तक औसत वर्षा 343.8 मिमी हो रहा है। बुधवार को विवाशा तहसील में 24.1 मिमी, बासौदा में 54.4, कुरवाई में 5.6, सिरों में 3.0, लेटरी में 13.0 ग्यारसपुर में 9 4, गुलाबगंज में 60 और नटेरन तहसील में 48 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। पिछले साल अब तक 351.2 मिमी बारिश हुई थी।

vidisha news , vidisha patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, baarish, mpusam, enviroment, heavy rain, rainy season, weather, raisen weather, problems in baarish, " src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/18/betva1_1_3118964-m.jpg">

चरणतीर्थ पहुंचमार्ग बंद
रात करीब 12 बजे से शुरू हुई बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। बेतवा का जल स्तर तेजी से बढ़ा और चरणतीर्थ पहुंचने का रास्ता दोनों ओर से बंद हो गया। उधर चरणतीर्थ के पास के पुराने पुल से सुबह 11 बजे बेतवा करीब दो फीट नीचे थी। बैस नदी का पानी भी पुल से करीब तीन फीट नीचे बह रहा था। हनुमान घाट की प्रतिमा डूब चुकी थी, लखेरा घाट का मंदिर भी आधा डूबा था।

बीना नदी पुल से ऊपर
उधर मंडी बामोरा से 10 किमी दूर खुरई मार्ग पर बीना नदी उफान पर है। भापसोन घाट पर बारिश का पानी पुल से करीब 3 फीट ऊपर बह रहा है। बहाव बहुत तेज है। सुबह 4 बजे से पुल पर पानी है। रास्ता बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई है। लोग अपने वाहनों को लेकर परेशान है और रास्ता बनाने की कोशिश कर रहे हैं।