
गुना। मैडम कहती हैं कि चुप रहना, सर के साथ चली जाओ, वे फिल्म दिखाएंगे। हमने इसका विरोध किया तो पिटाई भी सहना पड़ी। यह कहना था कि सेवा भारती द्वारा संचालित सहरिया वनवासी कन्या छात्रावास में रहने वाली एक नहीं आठ-दस बच्चियों का। छात्रावास में रहने वाली कुछ लड़कियों ने पत्रिका कार्यालय आकर अपनी पीड़ा नाम न छापने की शर्त पर सुनाई।
जरा सी गलती पर रखते हैं भूखा
अंकल। हम पढऩे आए थे, मगर यहां पढ़ाई तो दूर रोटी बनाना पड़ती है, हमें जरा सी गलती होने पर तीन-तीन दिन तक खाना नहीं दिया जाता है। छात्रावास में मैडम के पति जो उस छात्रावास में रहते हैं उनकी हरकतों सेे हम इतने त्रस्त हो गए हैं कि शिकायत करने की कहते हैं तो छात्रावास से निकालने तक की धमकी देते हैं। इस छात्रावास अधीक्षिका के पति जो यहीं साथ रहते हैं उनकी हरकतों से हम काफी परेशान हैं।
रात को गायब हो जाती है भोजन सामग्री
उनका कहना था कि इस हॉस्टल में लगभग साठ लड़कियां रहती हैं, जिनके लिए खाने का सामान आता है, लेकिन उसमें से अधिकतर सामान रात के अंधेरे में एक ऑटो के जरिए चला जाता है। उनका कहना है कि जिस समय यह सामान जाता है उस समय लड़कियों से कह दिया जाता है कि तुम अपने कमरे मे जाओ, बाहर मत निकलना। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले एक ऑटो का न बर हमारे साथ की एक लडक़ी ने छिपकर लिया था, जो एक डायरी में लिखा था, उसको कुछ दिन पूर्व छात्रावास की अधीक्षिका ने फाडक़र फेंक दिया।
हमें मारते हैं सर
लड़कियों ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए बताया कि छात्रावास अधीक्षिका के साथ उनके पति भी रहते हैं। उनका आरोप था कि अधीक्षिका के पति यानि सर हमारे कमरे में चाहें जब आ जाते हैं। अश्लील गालियां ही नहीं देते बल्कि हमसे अपने तन के सारे कपड़े तक धुलवाते हैं। हमको घर वालों से नहीं मिलने देते, वे पैसे देकर जाते हैं तो हमारे पैसे मैडम छीन लेती हैं। उस पैसे को न देकर हमें दिए जाने वाले खाने, तेल और साबून में खर्च होना बता दिया जाता है। मैडम की वजह से हम कुछ दिन पहले परीक्षा नहीं दे पाए थे।
मैडम देती हैं निकालने की धमकी
उन लड़कियों का कहना था कि किसी अधिकारी के आने पर चार-पांच लड़कियों को छोडक़र किसी को मिलने और बोलने तक नहीं दिया जाता है। मैडम कहती हैं कि यदि किसी ने बाहर जाकर कोई बात कही या शिकायत की तो आपको छात्रावास से बाहर कर दिया जाएगा।पूर्व में यहां से कुछ बच्चियों को हम निकाल चुके हैं। उन लड़कियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हमको टीवी पर फिल्म देखने के नाम पर सर के साथ भेज दिया जाता है, वहां हमको अच्छी फिल्म की जगह गंदी फिल्म दिखाते हैं। इसका विरोध करने पर हमको सर और मैडम पीटते भी हैं।
Published on:
29 Mar 2018 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
