
राष्ट्रीय स्तर की टीम ने आरोन सिविल अस्पताल का किया फाइनल मूल्यांकन
गुना/आरोन . लक्ष्य असिसमेंट के तहत 2 सदस्यों की राष्ट्रीय स्तर की टीम ने सिविल अस्पताल आरोन का निरीक्षण किया। शनिवार को सिविल अस्पताल आरोन में राष्ट्रीय स्तर की टीम ने अस्पताल का फाइनल मूल्यांकन किया। दो सदस्यीय टीम में डॉ. अरविन्द जयसवाल जयपुर से एवं डॉ. रेणुका वालिया दिल्ली से निरीक्षण करने के लिए सिविल अस्पताल आरोन पहुंचे। 6 घंटे के निरीक्षण में टीम ने 8 बिन्दुओं पर निरीक्षण किया। इसमें साफ-सफाई व मरीजों की फीडबेक की प्रशंसा कर और सुधार के लिए मार्गदर्शन दिया। जबकि कचरा निपटान एवं मेंटेनेन्स व पार्किंग व्यवस्था व रंग-रोगन में जहाँ-जहाँ कभी पाई गई वहां सुधार के लिए निर्देश दिए।
सिविल अस्पताल आरोन में सुबह 10 बजे से टीम ने निरीक्षण शुरू किया। इसमें विभिन्न वार्डों में पहुंचकर सफाई कर्मचारियों से सवाल किए। कर्मचारियों से साफ-सफाई व कचरा निष्पादन के तरीके पूछे। टीम के सदस्य सफाई कर्मचारियों के जबाव से संतुष्ट नजर आए। एसएनसीयू में नर्सिंग ऑफीसर से जानकारी ली और टीम के सदस्यों ने पूछा कि अचानक आग लग जाए तो अग्नि शमन यंत्र का उपयोग कैसे करेंगे। यहाँ कर्मचारी ने टीम को जानकारी दी। इसके बाद टीम के सदस्यों ने मरीज व परिजनों से फीडबैक लिया।
टीम ने पूछा रोजाना बेडशीट मिलती है, भोजन कैसा मिलता है, डॉक्टर व नर्स व्यवहार केसा करते हैं आदि प्रश्नों के जबाव मरीज ने संतुष्टिपूर्वक दिए। निरीक्षण के दौरान डी.पी.एम. बीजू थॉमस, बीएमओ. डॉ. श्रीकृष्ण सिंह, डॉ. आर.एस. राजपूत, डॉ. आर.एल. पिप्पल, डॉ. राजकुमार पाल, डॉ. धर्मेन्द्र जाट, डॉ. प्रदीप कश्यप, बी.पी.एम. भूपेन्द्र श्रीवास्तव, भोपाल से एम.सी.एच. की टीम एवं नर्सिंग ऑफीसर व समस्त स्टॉफ मौजूद रहा। के.पी. रघुवंशी द्वारा समस्त अस्पताल की साफ-सफाई एवं अन्य मेडिकल सुविधाओं का समस्त स्टॉफ से समन्वय स्थापित कर उचित तरीके से प्रबंधन किया गया।
-
बीनागंज सीएससी का निरीक्षण करने पहुंचे सीएमएचओ
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने बीएमओ को दिए निर्देश
गुना . शनिवार को सीएमएचओ डॉ राजकुमार ऋषिश्वर ने जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुदर्शन कुशवाह के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीनागंज का भ्रमण किया। इस दौरान सभी सेक्शन का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने हितग्राहीमूलक योजनाओं और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने को कहा। सभी सेक्शन, पीएचसी व सीएचसी पर साफ सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। मातृ स्वास्थ्य, अनमोल इंट्री और समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लक्ष्य की पूर्ति एएनएम, सीएचओ द्वारा समयानुसार करने के लिए कहा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जो कर्मचारी कार्य में लापरवाही रखेगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
टीकाकरण एक महत्वपूर्ण कार्य है इसे लक्ष्य अनुसार पूर्ण करें। सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग में बेहतर कार्य के लिए सीएमएचओ ने डॉ टिंकू वर्मा बीएमओ बीनागंज को बधाई दी। ब्लॉक स्तर पर क्षेत्रीय कर्मचारियों की बैठक मे एचएमआईएस की समीक्षा भी की। बैठक में जिले से सविता श्रीवास्तव मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी, ब्लॉक कोर्डिनेटर चाई अल्ताफ खान, अशोक सैनी जिला आईडीएसपी डाटा मैनेजर ब्लॉक से बीपीएम, बीईई, बीएएम आदि उपस्थित रहे।
Published on:
13 Mar 2022 01:40 am
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
