
अब वर्चुअल माध्यम से होगी सरकारी स्कूलों की मॉनीटरिंग
गुना। सरकारी स्कूल संभवत: एक जुलाई से बच्चों की आधी उपस्थिति के साथ खोले जाने की तैयारी कर ली है। वहीं दूसरी ओर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की उपस्थिति वीडियो कॉल से लगेगी और स्कूल के कामकाज की मॉनीटरिंग अब वर्चुअल के जरिए होगी। इसके लिए एक अधिकारी को पांच स्कूलों का प्रभार दिया जाएगा। यह जिम्मेदारी डीईओ, अपर जिला परियोजना समन्वयक एवं सहायक परियोजना समन्वयकों को यह जिम्मेदारी दी गई है।
सूत्रों ने बताया कि आयुक्त लोक शिक्षण जय श्री कियावत ने हाल ही में जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम से एक पत्र जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन पांच स्कूलों का वर्चुअल निरीक्षण करें और इसकी जो भी रिपोर्ट हा उसे विमर्श पोर्टल पर सबमिट करें। इस आदेश का पालन 14 जून से होना था, लेकिन कुछ दिन तो चला, बाद में यह ठंडा पड़ गया।आदेश का पालन न होने का कारण कोरोना संबंधित तमाम ड्यूटी में व्यस्त होना बताया। एक बार फिर यह आदेश अमल में लाने को कहा है।
बताया गया कि वर्चुअल मॉनीटरिंग और शिक्षकों की उपस्थिति प्रतिदिन वीडियो कॉल के जरिए दिए जाने का काम गुना में शुरू हो गया है। इससे जहां एक ओर सरकारी स्कूलों के कामकाज में और सुधार आएगा इसके साथ ही वीडियो कॉलिंग के जरिए उपस्थिति होने के आदेश से शिक्षक भी प्रतिदिन समय पर स्कूल जाना शुरू कर देंगे।
ऐसे करेंगे मॉनीटरिंग
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी, अपर जिला परियोजना समन्वयक, और सहायक परियोजना समन्वयक प्रतिदिन पांच स्कूलों के प्राचार्यों को वीडियो कॉल करेंगे। वह प्राचार्य से या किसी शिक्षक से बात कर सकते हैं।शिक्षकों की उपस्थिति और काम के बारे में भी जानकारी लेंगे।
---------------------------------------------------------------------------------
गुना के कॉलेज 4 माह में नहीं भेज पाए प्लेसमेन्ट अधिकारी का नाम
- उच्च शिक्षा विभाग ने जताई नाराजगी, 28 जून तक भिजवाने का फिर दिया प्राचार्यों को समय
गुना। उच्च शिक्षा विभाग का उद्देश्य है कि कॉलेजों में छात्रों को रोजगार मूलक शिक्षा दी जाए और वहीं से उनको रोजगार दिलाने की पहल की जाए। इसके लिए चार माह पूर्व उच्च शिक्षा विभाग ने गुना के सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को एक पत्र भेजकर प्लेसमेन्ट अधिकारी का नाम, मोबाइल नम्बर आदि जानकारी मांगी थी, एक भी कॉलेज प्राचार्य यह जानकारी नहीं भेज पाए। एक बार फिर उच्च शिक्षा विभाग ने नाराजगी जाहिर कर पत्र भेजा है जिसमें कहा है कि प्लेसमेन्ट अधिकारी का नाम, मोबाइल नम्बर और विगत फरवरी माह में दी गई ट्रेनिंग आदि की जानकारी 28 जून तक भेजने को कहा है।
उच्च शिक्षा विभाग के पत्र के बाद प्लेसमेन्ट अधिकारी के नाम, मोबाइल नम्बर समेत अन्य जानकारी अभी तक नहीं भेज पाए हैं उनमें मुख्य रूप से पीजी कॉलेज गुना, डिग्री कॉलेज चांचौड़ा, डिग्री कॉलेज आरोन, डिग्री कॉलेज कुंभराज, विधि कॉलेज गुना शामिल हैं।
Published on:
28 Jun 2021 12:17 am
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
