
हड़ताल के तेरहवें दिन आशाओं ने धरनास्थल से रैली निकाली
गुना . आशा ऊषा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगी एकता यूनियन सीटू के नेतृत्व में गुना नगरपालिका के सामने आशा कार्यकर्ता एवं आशा पर्यवेक्षक 15 मार्च से काम बंद हड़ताल के दौरान धरना आंदोलन कर रही हैं। सोमवार को गुना जिले की आशाओं ने धरनास्थल से रैली निकाली। रैली ए बी रोड, जयस्तम्भ चौराहा, बस स्टेण्ड होते हुए मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया।
सीएमएचओ कार्यालय पर प्रदर्शन के पूर्व हुई सभा को आशा ऊषा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगी एकता यूनियन सीटू की जिला अध्यक्ष मिथलेश गोस्वामी, जिला महासचिव रामवती शिकारी, गुना भदोरा ब्लॉक अध्यक्ष अनीता शर्मा ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में बताया कि आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगियों की आज तेरहवें दिन भी सफल हड़ताल रही। वक्ताओं ने विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा आशा कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षकों पर हड़ताल तोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है जो कि हड़ताल तोड़क कार्यवाही के दायरे में आकर पूरी तरह से गैर कानूनी है। वक्ताओं ने इस प्रकार की हड़ताल तोड़क कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाने का सीएमएचओ एवं डीसीएम गुना से अनुरोध किया। सभा के बाद नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
Published on:
27 Mar 2023 09:55 pm

बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
