
पॉलीथिन के खिलाफ जनमत: शहर के जागरूक नागरिकों ने पॉलीथिन से मुक्ति के लिए पत्रिका की पहल को सराहा
गुना. पॉलीथिन पर प्रतिबंध उस समय लग सकता है जब या तो मानक के अनुसार निर्माण हो या निर्माण करने वाली कंपनियों पर पूरी तरह रोक लगे। हम आज शपथ लेते हैं कि हम पॉलीथिन का उपयोग नहीं करेंगे और इसका उपयोग न हो, इसके लिए अपने आसपास के लोगों को प्रेरित भी करेंगे। यह कहना था शहर के प्रबुद्वजनों का। स्थान था पत्रिका कार्यालय। अवसर था पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत टॉक शो का आयोजन किया गया था।
पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगे, इसको लेकर पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को हुए टॉक शो में शहर की समाजसेवी, प्रबुद्व महिलाएं, पुरुष, अभिभाषक, युवा आदि को आमंत्रित किया गया था। जिसमें पॉलीथिन के उपयोग पर बेहद नाराजगी दिखाई दी, उन्होंने एक ही बात कही कि पॉलीथिन पर रोक लगाने के लिए हम सबको एकजुट होकर समाज को जागृत करना होंगे। पॉलीथिन के जरिए होने वाली बीमारियों को रोकने के लिए जागरूक करने की हर वर्ग को आवश्यकता है। अभियान को लेकर पत्रिका प्रबंधन की टॉक शो में आए लोगों ने प्रशंसा भी की ओर कहा कि पत्रिका ही एक ऐसा समाचार पत्र है जो सामाजिक सरोकारों के लिए काम करता है।
पर्यावरण भी हो रहा है प्रदूषित: अंशुल
हेरीटेज क्लब के अंशुल श्रीवास्तव कहते हैं कि पर्यावरण के लिए पॉलीथिन नुकसान दायक है। हमें इसको नष्ट करने के लिए जलाना भी नहीं चाहिए। गाय तभी बच पाएंगे जब हम उसको गौशाला में रखेंगे।
शहर में न बिके, इसकी पहल करना होगी: मनीष
शहर के युवा मनीष सुखीजा का कहना है कि पॉलीथिन के उपयोग पर उस समय रोक लग सकती है जब गुना शहर में इसका निर्माण होना बंद हो जाए। गौ माता के लिए सबसे ज्यादा नुकसान दायक है।
हम सुधरेंगे तो युग सुधरेगा: सक्सेना
आयुर्वेदिक डॉक्टर डॉ. प्रीति सक्सेना कहती हैं कि हमने कपड़ों के थैलों का उपयोग किया, दवाई आदि के लिए हम पॉलीथिन की जगह कागज की पुड़िया का उपयोग कर रहे हैं।
हमें अपने आपको बदलना होगा: लोधा
युवा हरिओम लोधा का कहना है कि पॉलीथिन के प्रतिबंध के बाबजूद जो बिक्री हो रही है, उसको रोकने के लिए सबसे पहले हमें भी अपने आपको बदलना होगा, तभी बदलाव संभव है।
बंद हो पॉलीथिन निर्माण: नीता
समाजसेवी और इनरव्हील क्लब की सचिव नीता तिवारी का कहना था कि पॉलीथिन का निर्माण करने वाली कंपनियों पर सख्ती के साथ सरकारों को रोक लगाना चाहिए।
मनुष्य जाति के लिए घातक: रुचि
डॉक्टर रुचि भार्गव का कहना था कि पॉलीथिन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए अपने घर से ही शुरूआत करना होगी। दूध लेने बर्तन लेकर जाएं, सब्जी एवं अन्य सामान लेकर जाएं तो कपड़े का थैला लेकर जाएं।
अलग-अलग ग्रुपों में चले अभियान: अंजना
सुरुचि क्लब की अध्यक्ष अंजना गर्ग कहती हैं कि पॉलीथिन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगे, इसके लिए अलग-अलग ग्रुप बनाकर अभियान चलाया जाना चाहिए। हम भी शपथ लें और दूसरों को भी दिलाएं।
पशुधन को हो रहा है नुकसान
मां रेणुका सर्व ब्राहण महिला संगठन से जुड़ीं और समाजसेवी रानी शर्मा कहती हैं कि पॉलीथिन सबसे ज्यादा पशुधन के लिए नुकसान दायक है। हमें जानवरों को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाना होगा।
पर्यावरण के लिए खतरा: रचना
सुरुचि क्लब की फाउन्डर प्रेसीडेन्ट रचना अग्रवाल का कहना था कि पॉलीथिन पर हम सबको जागरूक होना पड़ेगा, लेकिन सरकारों को पॉलीथिन का निर्माण करने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियों पर रोक लगाना होगी।
निर्माण कंपनियों पर सख्ती होे: अलका
सुरुचि क्लब की सचिव अलका मित्तल कहती हैं कि सरकारों को चाहिए कि वे पॉलीथिन का उपयोग करने वाली निर्माण कंपनियों पर पूरी तरह रोक लगाना चाहिए। हम सब संकल्प लेंगे तो पॉलीथिन अपने आप में ही बंद हो जाएगी।
इसको रोकने के लिए पहल जरूरी:अर्पणा
युवा अभिभाषक अपर्णा तोमर का कहना है कि पॉलीथिन की मेन्यूफेक्चरिंग पर रोक लगाना आवश्यक है। इसके लिए हम प्रशासन के साथ हर तरह का सहयोग करने को तैयार हैं।
कैंसर जैसी बीमारियां होती हैं: विशाल
अभिभाषक विशाल रघुवंशी कहते हैं कि पॉलीथिन से निकलने वाले रसायन से कैंसर जैसी बीमारियां फैल रही हैं। इनकी रोकथाम के लिए पॉलीथिन के प्रति जागरूकता लाना जरूरी है।
नदी-नालों के लिए भी खतरा: देवेश
युवा अभिभाषक देवेश रघुवंशी का कहना है कि जिले के चारों तरफ नदियां और नाले हैं, इनके प्रवेश कर जाने के बाद नदी और नाले भी प्रदूषित हो रहे हैं। नगर पालिका को कार्रवाई करना चाहिए।
पशु और मानव जाति के लिए घातक: मेघा
युवा अभिभाषक मेघा विश्वकर्मा कहती हैं कि आज के समय में पॉलीथिन पशु और मानव जाति के लिए घातक है। इससे होने वाली बीमारियों को रोक लगाने के लिए उपयोग पूरी तरह बंद हो।
गौमाता को बचाएं: सलूजा
ब्लड डोनर परमिन्दर सिंह सलूजा का कहना है कि हमें गौमाता को बचाने के लिए पॉलीथिन पर पूरी तरह रोक लगवाना होगी। युवा अपने-अपने क्षेत्र में पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगाने में मदद करें।
Published on:
13 Jul 2023 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
