21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोखाधड़ी करके अनाज बेचने वालों को भेजो जेल:सीएम

धोखाधड़ी करके अनाज बेचने वालों को भेजो जेल:सीएम

2 min read
Google source verification

गुना

image

Praveen Mishra

Jun 02, 2018

cheating, guna, guna news, guna kisaan, cm shivraj, callector, guna patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp,

धोखाधड़ी करके अनाज बेचने वालों को भेजो जेल:सीएम

गुना। जिले में समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर किसानों के पंजीयन पर व्यापारियों व अन्य लोगों का अनाज बेचे जाने और बमोरी विधायक महेंद्रसिंह सिसौदिया द्वारा दोषियों पर एफआईआर की मांग करने तथा भोपाल में गुरुवार को मुख्यमंत्री द्वारा ऐसे मामलों में कलेक्टरों को दो टूक शब्दों में कहा है कि वे धोखाधड़ी करके अनाज बेचने वालों को तत्काल जेल भेजें। कलेक्टर बी. विजय दत्ता ने पत्रिका से कहा कि सिरसी-मारकी महू में जिन किसानों के नाम पर धोखाधड़ी करके अनाज समर्थन मूल्य पर बेचा है, उसकी जांच रिपोर्ट आ गई है जल्द एफआईआर भी कराएंगे।

कलेक्टर पहुंचे आरोन
हमारे आरोन संवाददाता के अनुसार आरोन कृषि उपज मंडी में विपणन सहकारी संस्था एवं सेवा सहकारी संस्था द्वारा संचालित खरीदी केन्द्रों पर कलेक्टर बी. विजय दत्ता पहुंचे, उन्होंने किसानों से चर्चा की। किसानों का कहना था कि समर्थन मूल्य केन्द्रों पर काम करने वाले कुछ व्यक्तियों के द्वारा जल्द तुलाई के लिए ग्राम भौरा के किसानों ने कहा कि 3०० रुपए की मांग की जा रही है। कलेक्टर ने इसको गंभीरता से लिया और एसडीएम अरविन्द वाजपेयी को निर्देश दिए तक तुरन्त कार्रवाई की जाए और जो व्यक्ति किसानों से पैसा मांगते हैं, वारदाने की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

परिवहन न होने से खुले में पड़े बोरे
आरोन में खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करने के समय कलेक्टर को परिवहन न होने पर खुले में अनाज पड़ा हुआ मिला, जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने वारदाना भेजने और खुले में पड़े कट्टों को शीघ्र परिवहन कराने के निर्देश दिए।

झूठी शिकायत करने वालों पर हो कार्रवाई: वहीं गुरुवार को सिरसी-मारकी महू और उसके आसपास के किसान कलेक्टर के पास पहुंचे, जिनके नाम से झूठी शिकायत केसीसी बनवाने की सिरसी खरीदी केन्द्र पर बेचने वाले व्यापारियों के नजदीकियों ने कुछ लोगों पर आरोप लगाकर की थी।

कलेक्टर को दिए आवेदन में एक दर्जन से अधिक किसानों ने बताया कि ग्राम पंचायत सनवाड़ा के सरपंच और सचिव आदि के विरुद्ध केसीसी बनवाने आदि की कोई शिकायत नहीं की है। हमारे नाम से झूठी शिकायत जगदीश अग्रवाल जैसे उन लोगों ने एवं उनके परिजनों ने की है कि जिन्होंने दूसरे किसानों के पंजीयन के नाम पर बड़ी मात्रा में गल्ला बेचा है। कलेक्टर ने पूरे मामले की जांच के बाद शिकायत पर कार्रवाई की बात कही है। झूठी शिकायत करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में शपथ पत्र सहित आवेदन देने वालों में माधौसिंह, मुकेश, तुलाराम, कैलाश, परसादी, नानूसिंह, परमाल, परसराम आदि शामिल हैं।