
सात करोड़ से पीजी कॉलेज का होगा कायाकल्प, बैठ सकेंगे 17 हजार स्टूडेंट
गुना. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जिले वासियों के लिए अच्छी खबर है। तीन जिलों के करीब 17 हजार स्टूडेंट को शिक्षा देने वाले पीजी कॉलेज के स्टेट कालीन भवन की मरम्मत का कार्य शुरू हो चुका है। करीब एक करोड़ का बजट इस भवन के जीर्णोद्धार पर खर्च होगा। जिसके बाद यह भवन बिल्कुल नए कलेवर में नजर आएगा। इसके अलावा कॉलेज परिसर में दो नए भवन भी बन रहे हैं। इनके बनने के बाद स्टूडेंट सहित कॉलेज प्रबंधन की सबसे बड़ी पर्याप्त जगह की समस्या दूर हो जाएगी। साथ ही विज्ञान के विद्यार्थियों को अलग-अलग विषय की सर्वसुविधायुक्त लैब की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा कम्प्यूटर रूम की सौगात भी प्राप्त होगी।
पढ़ाई के साथ-साथ जिम की भी सुविधा मिलेगी। इन सबके निर्माण पर 7 करोड़ की राशि खर्च होगी। मलाकर इतने भारी भरकम बजट के बाद पीजी कॉलेज संभाग में एक ऐसा महाविद्यालय होगा जहां सबसे अधिक स्टूडेंट को एक साथ बैठने की क्षमता होगी। जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय पर पीजी कॉलेज की जो बिल्डिंग है, वह स्टेट काल के समय की है। पूरी बिल्डिंग पत्थर से बनी है। इसका जीर्णोद्धार लंबे समय से नहीं हुआ है। इस भवन में कॉलेज संचालन को कई वर्ष हो चुके हैं। वर्तमान समय में यह बिल्डिंग काफी जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। परिसर में बने कुछ भवन तो बेहद जर्जर होने के बाद अचानक गिर भी चुके हैं। वर्तमान में कई कक्षों की दीवारों में तक दरार उभर आईं हैं। पुरानी लाइट फिटिंग जगह-जगह से उखड़ चुकी है। जहां देखो वहां तार बाहर इधर-उधर लटके नजर आते हैं। खिड़कियों व गेट भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्लास्टर उखड़ रहा है। इस कमी को जीर्णोद्धार कार्य के जरिए पूरा किया जाएगा।
6 करोड़ की लागत से बनेंगे दो बहुमंजिला भवनपीजी कॉलेज परिसर काफी बड़ा है। लेकिन यहां जो भवन पहले से मौजूद था, उसमें यहां एडमिशन लेने वाले सभी स्टूडेंट को एक साथ बैठाने की क्षमता नहीं है। यही वजह है कि जब भी परीक्षाएं होती थी तब जगह की कमी महसूस की जाती थी। ऐसे में काफी बच्चों को कक्षों से बाहर बरामदे व खुले में बिठाना पड़ता है। यही नहीं बीए संकाय में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या बहुत अधिक होन से निजी कॉलेज में तक परीक्षा सेंटर बनाना पड़ता था। इस समस्या से स्टूडेंट व कॉलेज प्रबंधन लंबे समय से जूझ रहा है। इस समस्या को सरकार ने गंभीरता से लिया और यहां दो नए बहुमंजिला भवन बनाने की स्वीकृति दी है। जिसके बाद यह भवन 6 करोड की लागत से बनना शुरू हो गए हैं। इन नए भवनों में विभिन्न संकाय की कक्षाएं लगने के अलावा विज्ञान के विद्यार्थियों को केमिस्ट्री और बॉटनी की आधुनिक लैब मिलेगी। इतना ही नहीं स्टूडेंट को प्रेक्टिकल के लिए एक बड़ा कम्प्यूटर रूम भी बनाया जा रहा है।
पीजी कॉलेज का भवन बहुत पुराना है। इसे जीर्णोद्धार की सख्त जरूरत थी। जिसके लिए शासन से बजट मंजूर हो गया है। अब एक करोड़ की लागत से पूरे पुराने भवन का जीर्णोद्धार होगा। वहीं 6 करोड से दो नए भवन भी बनाए जा रहे हैं। इनमें दो लैब, कम्प्यूटर रूम के अलावा जिम भी होगा। कॉलेज में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या करीब 17 हजार है। इन नई बिल्डिंग में स्टूडेंट को बैठाने की क्षमता बढ़ जाएगी।
बीके तिवारी, प्रिंसिपल पीजी कॉलेज गुना
Published on:
03 Feb 2023 12:55 am
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
