
गुना. 15 अगस्त पर गुना में तनाव का माहौल बन गया है। दो समुदायों में विवाद के बाद हुई मारपीट से बाजार बंद हो गए हैं और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात की गई है। आगे कोई भी अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस अधिकारी और जवान फील्ड का दौरा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि तिरंगा यात्रा निकाले जाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था जो मारपीट तक पहुंच गया।
तिरंगा यात्रा निकालने को लेकर विवाद
जानकारी के मुताबिक शहर के हनुमान तिराहे से एक समुदाय विशेष के लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे। यात्रा आगे बढ़ रही थी इसी दौरान पीछे बजरंग दल व हिंदू संगठन के युवाओं की तिरंगा यात्रा पहुंच गई। ऐसे में आगे आगे एक समुदाय विशेष के युवा बाइकों पर तिरंगा लेकर चल रहे थे और पीछे पीछे हिंदू संगठन के लोग। सदर बाजार के पास आने के बाद दोनों समुदायों की तिरंगा यात्रा के दौरान नारेबाजी हो गई। बताया जा रहा है कि तिरंगा यात्रा निकाल रहे विशेष समुदाय के युवा भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे और हिंदू संगठन के युवा जय श्री राम के इसी बीच मारपीट हो गई और विवाद बढ़ गया।
देखें वीडियो-
तनावपूर्ण हालात, पुलिस बल तैनात
दोनों समुदाय के बीच हुई मारपीट की घटना से हालात तनावपूर्ण बन गए और देखते ही देखते पूरा बाजार बंद हो गया। गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है वहीं हालात को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल इलाके में तैनात किया गया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। वहीं इस घटना को लेकर व्यापारी वर्ग में खासी नाराजगी है उनका कहना है कि विवाद के बाद उन्हें धमकाया जा रहा है उनकी दुकानें जबरदस्ती बंद करा दी गई हैं।
देखें वीडियो-
Updated on:
15 Aug 2023 07:10 pm
Published on:
15 Aug 2023 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
