21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

206 परीक्षा केंद्रों पर ११ हजार छात्र-छात्राओं ने दिया इम्तिहान

गायत्री परिवार ने शुक्रवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
patrika news

Guna. The Gayatri family organized the Indian Culture Knowledge Examination on Friday. The competition took place in all tehsils. In this, more than 11 thousand students took part. 206 centers were formed for the examination of schools and colleges. Organized Indian Culture Knowledge Examination by Gayatri Shakti Peeth under the aegis of All India Gayatri Family, Sanyakunj Haridwar.

गुना. गायत्री परिवार ने शुक्रवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता सभी तहसीलों में हुई। इसमें ११ हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा के लिए स्कूल और कॉलेजों को मिलकर २०६ केंद्र बनाए गए थे। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्ति पीठ द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया। चार तहसीलों में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा कराई।

इस परीक्षा के लिए 200 स्कूल और 6 कॉलेज में केंद्र बनाए, जहां कक्षा 5 से लेकर 12 तक एवं कॉलेज लेवल तक आयोजित की गई। पूरे मध्य प्रदेश में 8 भाषाओं में आयोजित की जाती है। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार परीक्षा 5 अक्टूबर को आयोजित हुई, जिसमें गुना जिले से लगभग 11000 हजार विद्यार्थी शामिल हुए।

मीडिया प्रवक्ता सुनील सेन ने बताया कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा एक साथ दोपहर १२ बजे से एक बजे सभी स्कूल और कॉलेज, कोचिंग सेंटर में आयोजित की गई। परीक्षा ओएमआर सीट पर की जाती है, जिससे विद्यार्थियों को सीखने को और उनकी नॉलेज को बढ़ाया जाता है। सचिव केएन योगी ने बताया कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा कराने का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति क्या है। भारतीय संस्कृति की रूपरेखा, भारतीय संस्कृति के उद्देश्य को बताना है।

विजेता छात्रों को कराएंगे सात दिन की हरिद्वार की सैर
पूरे जिले से इस परीक्षा में जो छात्र-छात्राएं प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आते हैं। उन छात्रों को पुरस्कार एवं छात्रों को शांतिकुज हरिद्वार में सात और 03 दिन के लिए ले जाएंगे। इसके माध्यम से भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई जाएगी। साथ ही संस्था को भी सम्मानित किया जाएगा। शुक्रवार को आयेाजित परीक्षा में सभी स्कूलों के प्रचार्य एवं शिक्षक का विशेष योगदान रहा है। उधर, छात्र-छात्राओं ने भी उत्साह से भाग लिया।

रैंझाई स्कूल में वितरित की साइकिलें
गुना. प्राथमिक माध्यमिक स्कूल रैंझाई में साइकिल वितरण कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुना विधायक पन्नालाल शाक्य थे। सरकार प्रदेश के सभी बच्चों की चिंता कर उनकी शिक्षा का स्तर बढ़ाने, उनके व्यक्तित्व विकास की चिंता कर रही है। कोई भी बच्चा साधन के अभाव में स्कूल समय पर पहुंचने से न चूके, इसके लिए साइकिल दी जा रही हैं। सभी छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल उपलब्ध करा रहे हैं।

इसके साथ ही किताबें, स्कूल ड्रेस, उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज की पढ़ाई भी सरकार करा रही है। इसके बाद आधा दर्जन छात्र-छात्राओं को साइकिल बांटी गईं। इस दौरान संतोष धाकड़, विकास जैन, हरिनारायण जाटव, रामप्रसाद शर्मा आदि उपस्थित रहे।