
गुना। लाड़ली बहना योजना अंतर्गत लापरवाही बतरने पर दो कर्मचारियों पर गाज गिरी है। जिसमें कैंप के दौरान अनुपस्थित रहने, शासकीय कार्यों की अवहेलना करने एवं विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में रुचि नहीं लेने के चलते नगर पालिका परिषद गुना के निम्न श्रेणी लिपिक नीतेश जैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश सीएमओ द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
निलंबन अवधि में जैन को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की सुविधा रहेगी। इसके अलावा कैंप में ही अनुपस्थित रहने, शासकीय कार्यों की अवहेलना करने एवं विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में रुचि नहीं लेने के चलते पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत महेन्द्र सिंह झाला को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जिपं सीईओ प्रथम कौशिक द्वारा जारी किए गए हैं।
निलंबन अवधि में पंचायत समन्वयक अधिकारी झाला का मुख्यालय जनपद पंचायत आरोन रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की सुविधा प्राप्त होगी।
कलेक्टर ने की समीक्षा, बोले-प्रतिदिन 100-150 पंजीयन हर आईडी से हों-
वहीं दूसरी ओर जिले में धीमी रफ्तार को देखते हुए कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए ने गुरुवार को वीसी के माध्यम से लाड़ली बहना योजना की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान सभी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत और प्रत्येक शहरी क्षेत्र की वार्ड में प्रतिदिन कम से कम 100 से लेकर 150 तक पंजीयन हर आईडी पर किया जाना आवश्यक है। सभी अनुविभागीय अधिकारी इस कार्य की सतत माॅनिटरिंग करना सुनिश्चित करें।
शहरी क्षेत्र के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने प्रत्येक वार्ड में लक्ष्य अनुसार पंजीयन कराना सुनिश्चित करें, इसकी समीक्षा प्रतिदिन की जाएगी। इसी तरह सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया कि हर ग्राम पंचायत में कम से कम 100 से 150 तक पंजीयन कराना आवश्यक है। पंजीयन के दौरान यह सुनिश्चित करें कि आवेदन के लिए आने वाली महिलाओं को कोई असुविधा न हो।
कैंप के आयोजन की उन्हें पूर्व से सूचना दी जाए और प्रत्येक ग्राम पंचायत वार्ड की जनसंख्या के मान से कार्य योजना बनाई जावेगी। 30 अप्रैल से पूर्व सभी का पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जावेगी। बैठक में एडीएम आदित्य सिंह, जिपं सीईओ प्रथम कौशिक सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार व सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित जिले से नियुक्त नोडल अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।
Published on:
30 Mar 2023 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
