गुना

ढाबे पर अड़ीबाजी करने वाले शातिर बदमाश मात्र 15 घंटे में गिरफ्तार

5 बदमाश भोपाल के जबकि एक गुना काआरोपियों ने दोस्त को ढाबे पर बुलाकर शराब के लिए मांगे गये थे पैसेनहीं देने पर पिस्टल, चाकू अङाकर की गई थी मारपीट

2 min read
Nov 08, 2021
ढाबे पर अड़ीबाजी करने वाले शातिर बदमाश मात्र 15 घंटे में गिरफ्तार

गुना. गादेर स्थित ढाबे पर अड़ीबाजी करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से एक पिस्टल व एक चाकू भी बरामद किया गया है। साथ ही आरोपियों द्वारा घटना में प्रयोग की गई कार भी बरामद कर ली है।
उल्लेखनीय है कि 5 अक्टूबर को फरियादी सरफराज पुत्र शमीम खान उम्र 26 साल निवासी जीनघर गुना द्वारा शहनवाज खान, आफाक खान, फैज खान, जुबैर खान, तनवीर खान निवासीगण भोपाल एवं त्रिदेव शाक्य निवासी गुना के खिलाफ शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने एवं पैसे नहीं देने पर उसके सीने पर पिस्टल व चाकू अड़ाकर मारपीट करने की रिपोर्ट धरनावदा थाने पर दर्ज कराई गई थी। जिस पर से सभी 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 395/21 धारा 327, 294, 323, 147, 148, 149, 506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने प्रकरण के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जिसका पालन करते हुए धरनावदा थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में सक्रियता से जुट गई और अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपियों की सघन तलाश की गई। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ढाबे पर अड़ीबाजी के आरोपी पुलिस से बचते हुए स्लेटी रंग की फोक्सवैगन बेंटो कार क्रमांक एमपी 04 सीएच 7866 से गुना से रूठियाई होते हुए भोपाल तरफ जा रहे हैं। इस सूचना के मिलने पर धरनावदा थाने से पुलिस की एक टीम तत्काल पगारा टोल नाके पर पहुंची और जहां पर उक्त कार के आने पर पुलिस द्वारा सभी 6 आरोपियों को कार सहित पकड़ लिया गया। जिनकी तलाशी लेने पर आरोपी आफाक खान के कब्जे से एक पिस्टल मय दो राउण्ड एवं तनवीर खान के कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ एवं अपराध में प्रयुक्त फोक्सवैगन बेंटो कार को भी पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। आरोपियों से अवैध हथियार बरामद होने से प्रकरण में आम्र्स एक्ट की धाराओं का इजाफा किया गया एवं गिरफ्तारशुदा आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया।
इस प्रकार भोपाल से आकर गुना में हथियारों की दम पर अड़ीबाजी के मामले में गुना पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये मात्र 15 घंटों के भीतर ही प्रकरण के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर घातक अवैध हथियार बरामद कर लिए गए हैं।

Published on:
08 Nov 2021 01:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर