
वीडियो में देखें : गुना में चलती कार में लगी आग, कैसे बचे वाहन में सवार
गुना. शहर के निकट एबी रोड खड़ेश्वरी मंदिर के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई। उसमें आधा दर्जन के करीब लोगों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और गाड़ी जलकर खाक हो गई।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। प्राप्त जानकारी अनुसार, शुक्रवार रात्रि 11 बजे के करीब गेल इंडिया लिमिटेड के बॉटलिंग प्लांट से गुना की लौट रही एक चलती कार में अचानक आग लग गई। घटना खड़ेश्वरी मंदिर के पास की है। इस दौरान आग भड़कती देख चलती गाड़ी में से उसमें सवार पांच लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं आग की सूचना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन फायर ब्रिगेड पहुंचती उसके पहले ही गाड़ी जलकर खाक हो गई। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
Published on:
07 Feb 2023 12:07 am

बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
