
guna
मधुसूदनगढ़।राजस्व और खनिज विभाग ने गुरूवार को रेत और मुरम के अवैध उत्खनन
व परिवहन के खिलाफ अब तक की बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान एक जेसीबी सहित सात
ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त किया गया।
तहसील से करीब सात किमी दूर
अगरपुरा लाछौनी गांव स्थित पार्वती नदी पर रेत, मुरम और बोल्डर के अवैध उत्खनन और
परिवहन की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर गुरूवार को तहसीलदार कमलसिंह मंडेलिया, खनिज
निरीक्षक वीरेंद्र वशिष्ठ ने पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व व खनिज अमले को साथ
लेकर संयुक्त दबिश दी। इस दौरान एक जेसीबी सहित सात ट्रैक्टर-ट्रालियों को अवैध
उत्खनन और परिवहन करते जब्त किया गया है।
तहसीलदार ने बताया कि
समीपस्थ गांव करेला में ठेकेदार द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत रोड
का निर्माण किया जा रहा है। ऎसी लगातार सूचनाएं मिल रही थीं कि पार्वती नदी से रेत,
मुरम और बोल्डर का अवैध उत्खनन हो रहा है। इस पर उक्त कार्रवाई की गई है।
बार्डर से लगा है क्षेत्र
अगरपुरा लाछौनी गांव जिले की बार्डर का
अंतिम छोर है, जहां ठेकेदार द्वारा पार्वती नदी से रेत, मुरम और बोल्डर का बेखौफ
अवैध उत्खन्न किया जा रहा है। इसकी वजह भी साफ है, क्योंकि उक्त क्षेत्र जिला
मुख्यालय का अंतिम छोर होने से जिम्मेदार विभाग और अधिकारियों की निगरानी और
कार्रवाई से भी दूर बना हुआ है।
Published on:
19 Jun 2015 02:44 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
