
Sapna Choudhary
गुडग़ांव। गुडग़ांव के खांडसा गांव में रहने वाले नवाब सतपाल तंवर पर सोमवार देर रात 8-10 लोगों ने हमला कर दिया। घटना उस वक्त की है, जब वह काम से अपने घर लौट रहे थे। जैसे-तैसे वह अपनी जान बचाकर भागे और पुलिस को फोन किया, लेकिन इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचती तंवर की एक्टिवा को डैमेज कर हमलावर वहां से फरार हो गए। गौरतलब है कि हरियाणवी रागनी गायिका सपना चौधरी से सतपाल तंवर का विवाद चल रहा है।
गुडग़ांव थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक सपना चौधरी ने 17 फरवरी को गुडग़ांव के चक्करपुर इलाके में 17 फरवरी 2016 को एक रागिनी गाकर विवाद को जन्म दे दिया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने यह रागिनी गाकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है। इस पर सतपाल तंवर ने 14 जुलाई 2016 को सपना चौधरी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था।
इसके बाद सपना चौधरी ने 4 सितंबर को जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी, जिसके कारण उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। फिलहाल सपना चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में विचाराधीन है। हालांकि कोर्ट दोनों पक्षों को समझौता करने संबंधी निर्देश दे चुकी है,पर अभी तक सतपाल तंवर इस मामले में समझौता करने को राजी नहीं हैं। सतपाल को शक है कि यह हमला भी सपना चौधरी वाले विवाद से ही जुड़ा हो सकता है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Published on:
18 Jan 2017 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
