गुडगाँव

जवानों ने ट्रेन में किया हंगामा

दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन में वारदात, हरियाणा पुलिस के जवान ट्रेंनिंग के लिए आ रहे थे जोधपुर

less than 1 minute read
जवानों ने ट्रेन में किया हंगामा

जोधपुर/गुरुग्राम. हरियाणा पुलिस के के जवानों ने बुधवार रात दिल्ली से जोधपुर आ रही ट्रेन में हंगामा किया और और डिब्बों में किसी भी यात्री को प्रवेश नहीं दिया। जबकि उन्होंने आरक्षण करवाया था। जानकारी के अनुसार जवानों ने अपने कोच के गेट बंद कर लिए और आधे से अधिक मार्ग के लिए आरक्षण होने के बावजूद किसी भी यात्री को रूट स्टेशनों से सवार होने की अनुमति नहीं दी।

जोधपुर डिवीजन के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि सम्बंधित टीटीई से रिपोर्ट मांगी गई है, उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस के कुछ जवानों ने सराय रोहिल्ला-जोधपुर ट्रेन नं. 2248 और अपने डिब्बे में अन्य यात्रियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया था। जवानों ने ट्रेन में हंगामा किया और डेगाना स्टेशन तक किसी भी यात्री को डिब्बे में जाने की अनुमति नहीं दी। सभी बोगियां आपस में जुड़ी हुई थी इसलिए यात्रियों ने अन्य डिब्बों के जरिए डिब्बे में प्रवेश किया। जानकारी के मुताबिक, ये पुलिसकर्मी हरियाणा से पुलिस ट्रेनिंग के लिए जोधपुर आए हैं।
यात्रियों की पीड़ा : एक यात्री ने बताया कि हमने ट्विटर का उपयोग करके रेलवे प्रशासन से भी मदद मांगी, लेकिन किसी अधिकारी ने मदद नहीं की। एक यात्री ने कहा कि पूरी यात्रा उनके लिए एक बुरा सपना बन गई।

Published on:
15 Nov 2019 07:02 am
Also Read
View All

अगली खबर