18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से इन चार राशि वाले लोगों का जाने वाला है बुरा समय, मिलेगी बड़ी सफलता

इस सप्ताह इन राशियों के लिए रहेगा बेहद खास

2 min read
Google source verification
21 june 2019 rashifal

आज से इन चार राशि वाले लोगों का जाने वाला है बुरा समय, मिलेगी बड़ी सफलता

ग्वालियर। मानव के जीवन में राशियों का बड़ा ही महत्व होता है। इस धरती पर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोई न कोई राशि जरूर होती है। जिसके हिसाब से उसके जीवन में कई बार उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि इंसान की जिंदगी में उसकी राशियां ही अहम किरदार निभाती हैं। हिन्दू धर्म के शास्त्रों की माने तो हर इंसान का व्यवहार,व्यक्तित्व आदि उसके गृह और नक्षत्र तय करते हैं। ऐसे में गृहों की दशा बदलने से और अन्य राशियों में प्रवेश करने से इंसान के जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है। इस बात में भी कोई दो राय नही है कि हर इंसान सुखद जीवन बीताना चाहता है,लेकिन उसका बुरा समय कभी उसका पीछा नहीं छोड़ता।


यह भी पढ़ें : दो फेरों के बाद वधू पक्ष ने रुकवा दी शादी, दूल्हा-दुल्हन को लेकर कहा भाई-बहन है, जानिए

मनुष्य को जीने के लिए तीन चीज़ों की सबसे अधिक आवश्यकता रहती है। जिसमे रोटी,कपडा और मकान शामिल हैं।लेकिन, आज के इस महंगाई के दौर में पैसे को ही हर जगह उत्तम माना जाता है। दुनिया में मौजूद ऐशों आराम की सभी चीज़ें खरीदने के लिए इंसान पैसे के पीछे भागता रहता है जबकि,धन की प्राप्ति भी इंसान की राशि और उसके गृह ही तय करते हैं।


यह भी पढ़ें : प्री-मानसून ने आषाढ़ में लगाई सावन सी झड़ी, 15 घंटे में 49 मिमी बारिश

ऐसे में जून के महीने में गृह और नक्षत्र ने अपनी चाल बदल ली है जिससे कुछ राशियों की किस्मत बदलने वाली है। हम आपको उन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं,जिनके लिए आने वाला समय खुशियां लेकर आएगा और उनकी किस्मत चमक जाएगी। पंडित रामगोपाल शर्मा ने बताया कि इस बार चार राशियों का सोया भाग्य जगाने वाले हैं और इन राशि वालों को काफी लाभ भी मिलने वाला है।


यह भी पढ़ें : अब सरपंचों पर होगी सख्त कार्यवाही, सचिव और जीआरएस भी नपेंगे, ये है निर्देश

Rashifal " src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/06/20/rashifal_2019_4734694-m.jpg">

यह है राशियां

मेष-आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा। 21 जून के बाद इस राशि के जातक की किस्मत का भंडार खुलने वाला है। इनको किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी। साथ ही पैसों का भंडार इनके घर में होगा किसी भी बात की कोई कमी नहीं होगी और भगवन आपकी सभी मनोकामना पूरी करेंगे।

मीन-इस राशि के जातक के लिए यह सप्तााह एक दम शुभ फल वाला है। इस दौरान इस राशि के जातक के सभी काम बनते हुए चले जाएंगे और खुद मां लक्ष्मी चलकर आपके द्वारा आ रही हैं। आप जीवन में नए मुकाम हासिल करने में सफल हो सकते हैं।

सिंह राशि : संपति में निवेश करने की सोच रहे है तो इस राशि के जातकों को अप्रत्याशित फायदा मिलेगा। साथ ही धन की जमकर वर्षा होगाी। जिंदगी को लेकर कोई फैसला ले रहे है तो परिवार का साथ जरूर लें,सफलता मिलेगी।

कुंभ-राशि के जातक की सभी काम पूरे होने के योग है। साथ ही इनके पास पैसा ही पैसा होगा। अविवाहित लोगों के लिए शादी के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं।