
25 lakh
ग्वालियर/दतिया। भाईदूज के दिन रतनगढ़ माता मंदिर पर लगने वाले लक्खी मेले में शनिवार को 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर पुण्य-लाभ प्राप्त किया। इस दौरान१५ हजार से ज्यादा लोग सर्पदंश से पीडि़त होकर पहुंचे और उनका जहर उतारा गया। व्यवस्थाओं के लिए शुक्रवार से ही यहां कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने डेरा जमा रखा था। चंबल रेंज के डीआईजी अनिल शर्मा ने भी मेले में कैंप किया।
पिछले कई दिनों से रतनगढ़ मेले की तैयारियों में लगे अधिकारियों की आज परीक्षा की घड़ी थी।अनुमान से ज्यादा शनिवार को 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने से लंबी-लंबी कतारे देखी गई। इनकी व्यवस्थाओं में लगे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने जमकर मशक्कत की। श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए दूर-दूर तक लाइटिंग की गई थी।
एक-एक घंटे के ठहराव के बाद छोड़ी भीड़
शनिवार को रतनगढ़ माता मंदिर पर भाईदूज पर भीड़ के चलते कोई हादसा न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने भीड़ को इकट्ठा मंदिर के लिए नही पहुंचने दिया। इसके लिए शहर के कृषि उपज मंडी,सिविल लाइन थाना के पास,धीरपुरा,इंदरगढ़,थरेट, सेंथरी समेत अन्य स्थानों पर बैरीकेड्स लगाकर भीड़ को एक-एक घंटे तक रोककर उसे आगे बढऩे दिया। ताकि मंदिर परिसर में ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो सके। इसके लिए जगह-जगह ट्रैफिक और अन्य पुलिस बल तैनात किया गया।
एक मिनट में किए छह सौ श्रद्धालुओं ने दर्शन
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष से 20 फीसदी से ज्यादा श्रद्धालु मां रतनगढ़ मंदिर पहुंचे।बढ़ी हुई संख्या का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मंदिर के पास जो कतार लगी थी उसमें से हर मिनट में छह सौ श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात २ बजे से शुरू हुआ श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शनिवार की शाम तक जारी रहा। प्रशासन ने इसी कतार के हिसाब से आने वालों की संख्या का आक लन किया। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए मंदिर परिसर से ३० किमी तक लाइटिंग की गई थी।
सफेद रंग से पोत दिया था गर्भगृह में
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों ने बताया कि माता के दर्शनों में किसी तरह की दिक्कत न हो। इसके लिए गर्भगृह में माता की प्रतिमा के पीछे वाले हिस्से में केसरिया रंग के स्थान पर सफेद रंग से पुतवा दिया था। ताकि इस पर ज्यादा रोशनी पड़े और दर्शनों में किसी तरह की दिक्कत न हो।
व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर मदन कुमार के साथ-साथ एडीएम आशीष कुमार गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत संदीप माकिन,एएसपी सुरेन्द्र सिंह गौर,संयुक्त कलेक्टर विवेक रघुवंशी,एसडीएम सेंवड़ा अशोक सिंह चौहान समेत वीरेन्द्र कटारे,क्षितिज सिंघल,तहसीलदार अशोक अवस्थी मौजूद रहे।
Published on:
22 Oct 2017 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
