30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती ट्रेन से गायब हुए 55 लाख रुपए कीमती सोने के सिक्के

ये सिक्के इंदौर निवासी दपंती आस्ट्रेलिया से खरीदकर ला रहे थे, जो श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन से चोरी हो गए, इस संबंध में सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है।

2 min read
Google source verification
gold

ग्वालियर. चलती ट्रेन में सोने के सिक्के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है, इन सिक्कों की कीमत करीब 55 लाख रुपए बताई जा रही है, ये सिक्के इंदौर निवासी दपंती आस्ट्रेलिया से खरीदकर ला रहे थे, जो श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन से चोरी हो गए, इस संबंध में सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है।

दिल्ली से भोपाल आ रहे थे गुप्ता दंपत्ती
जानकारी के अनुसार इंदौर निवासी दंपत्ती अमित मित्तल और उनकी पत्नी आस्ट्रेलिया से करीब 55 लाख रुपए के सोने के सिक्के लेकर आए थे, वे दिल्ली से भोपाल के लिए श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए थे, रात में जब वे सोए हुए थे, तभी मथुरा से आगरा के बीच चोरी की वारदात हुई। चोर सोने के सिक्के जिस बेग में रखे थे, उसे लेकर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि यात्रा कर भोपाल आ रहे दंपत्ती में हिना गुप्ता ऑस्ट्रेलिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं उनके पति अमित गुप्ता कंपनी में कंसल्टेंट हैं। दोनों पति पत्नी कोरोना के कारण करीब दो साल से अपने घर नहीं आए थे, इस बार जब कोरोना का कहर थोड़ा थमा तो वे इंदौर आ रहे थे, इसी के लिए वे दिल्ली से भोपाल के लिए ट्रेन में बैठे थे कि उनके बेग से सोने के सिक्के चोरी हो गए।

मथुरा और आगरा के बीच चोरी
जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्ता दंपत्ती के बताए अनुसार 992 ग्राम के सोने के सिक्के थे, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 55 लाख रुपए थी, यात्रा के दौरान मथुरा से लेकर आगरा तक दोनों की नींद लग गई थी, जैसे ही उनकी नींद खुली तो देखा कि बेग गायब हो चुका है। इस संंबंध में उन्होंने तुरंत ट्रेन में मौजूद टीटी को जानकारी दी । दंपत्ती ने टीटीई को बताया कि उनकी सीट के नीचे से लेडीज हैंडबैग गायब हो गया है, जिसमें सोने के सिक्के रखे थे, इस मामले में ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर जीआरपी की क्विक रिस्पांस टीम पहुंची और चलती ट्रेन में हिना गुप्ता के बताए अनुसार जीरो पर एफआईआर दर्ज की है।

यह भी पढ़ें : चीन में लॉकडाउन : एमपी में 24 घंटे में 51 केस, सावधान रहें

सोने के 6 सिक्के थे
हिना ने बताया कि उनके हैंडबैग में 930 ग्राम के तीन बड़े सोने के सिक्के थे, वहीं ६२ ग्राम के तीन छोटे सिक्के थे, इस प्रकार छह सोने के सिक्कों का वजन करीब 992 ग्राम था, जिनकी कीमत करीब ५५ लाख रुपए थी। इसका बिल भी उनके पास है।

Story Loader