
जन्मतिथि का कोई दस्तावेज न होने पर आधार के लिए मान्य होगा डॉक्टर का सर्टिफिकेट
ग्वालियर। आज देश में आधार कार्ड का इस्तेमाल विभिन्न सरकारी या गैर-सरकारी कार्यों सहित अन्य सभी कार्य के लिए करते हैं। मोबाइल की सिम लेने से लेकर बैंक अकाउंट खोलने तक में इसका इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आधार कार्ड में आपकी जन्मतिथि गलत है अथवा जन्मतिथि का कोई दस्तावेज आपके पास नहीं है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है,क्योकि अब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार के लिए डॉक्टर का सर्टिफिकेट भी मान्य कर दिया है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आधार कार्ड में कैसे जन्मतिथि को सही करवाने के लिए डॉक्टर का सर्टिफिकेट मान्य होगा।
आधार कार्ड में उम्र का अपडेशन कराने के लिए 3 साल की अधिकतम सीमा तय की गई थी। इससे ज्यादा का संशोधन नहीं होता था। लेकिन अब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने इसमें बदलाव कर दिया है। नई व्यवस्था के तहत अब व्यक्ति 3 साल से ज्यादा के लिए भी आधार में उम्र का अपडेशन करा सकेगा। इसी तरह अब जन्म तिथि के लिए कोई दस्तावेज नहीं होने पर आधार कार्ड बनवाने के लिए राजपत्रित अधिकारी और डॉक्टर द्वारा जारी किया सर्टिफिकेट मान्य किया जाएगा।
अब तक सिर्फ शपथ पत्र के आधार पर ही जन्मतिथि आधार कार्ड में डाल दी जाती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। यूआईडीएआई ने इसके लिए सभी राज्य को निर्देश जारी कर दिए हैं। एक अप्रैल से नई व्यवस्था लागू हो गई है। जिला प्रशासन के ई गवर्नेंस शाखा के प्रभारी अधिकारी रोहित अग्रवाल ने बताया कि नए नियमों के तहत जन्म तिथि को तीन साल कम या ज्यादा किया जा सकता है। जन्म तिथि में इससे ज्यादा वर्षों का परिवर्तन कराना हो तो रीजनल सेंटर से वेरीफिकेशन कराना होगा।
Published on:
28 May 2019 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
