मीडिएशन के बाद पति के साथ ससुराल गई पत्नी...
ग्वालियर। करवा चौथ से एक दिन पहले पति-पत्नी के बीच आपसी सुलह हो गई। 8 साल से विवाद के कारण अलग रहे पति-पत्नी के बीच मीडिएशन के माध्यम से साथ रहने को राजी हो गई। काउंसलिंग में पत्नी ने बताया कि वह भले ही 8 साल से अलग रह रही है, लेकिन हर साल पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा है। गुरुवार को करवा चौथ है और पति ने उसको साथ रहने के लिए ससुराल चलने का प्रस्ताव दिया तो वह मान गई। मीडिएटर हरीश दीवान और कुटुंब कोर्ट की काउंसलर बबीता दीवान के प्रयासों से एक परिवार टूटने से बच गया।
मायके में भी रखती थी व्रत
सुनीला भले 8 साल से मायके में रह रही थी, लेकिन वह हर बार करवा चौथ पर व्रत रखती थी और पति का फोटो देखकर व्रत खोलती थी। उसको उम्मीद थी कि एक ना एक दिन उसका घर फिर से बसेगा। आज वह खुश थी कि करवा चौथ से एक दिन पहले उसका घर फिर से बस गया, इसलिए पति ने साथ रहने का प्रस्ताव दिया तो उसने तत्काल बात मान ली।
दहेज प्रताड़ना के कारण छोड़ा था
शिवपुरी निवासी सुनीता का विवाह आगरा के रहने वाले किशन के साथ वर्ष 2012 में विवाह हुआ था। गृहक्लेश और दहेज प्रताड़ना को लेकर वह अपने तीन साल के बेटे को पति के पास और एक साल की बेटी को साथ लेकर वर्ष-2015 में मायके आ गई थी।