
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट अब ग्वालियर में, 29 दिसंबर से लगेंगी क्लासेस
ग्वालियर.
मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट अब ग्वालियर में ओपन होने जा रहा है। इसकी घोषणा रविवार को होटल क्लार्क में इंस्टीट्यूट के वाइस प्रेसीडेंट डॉ विपिन योगी एवं एमपी हेड कपिल बिरथरे ने रिबन काटकर की। इंस्टीट्यूट में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट, जेईई मेन, एडवांस्ड की तैयारियों के लिए ऑफलाइन बैच 29 दिसंबर से शुरू होंगे। ऑनलाइन संबोधित करते हुए इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी एवं गोविंद माहेश्वरी ने कहा कि ग्वालियर के स्टूडेंट्स जेईई, नीट, ओलम्पियाड, केवीपीवाय और एनटीएसई सहित अन्य परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां के स्टूडेंट्स को बेहतर गाइडेंस की जरूरत है। इससे वे और अधिक बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने ग्वालियर में स्टडी सेंटर की शुरुआत की है।
देश में 38वां और प्रदेश में चौथा सेंटर यहां
एमपी हेड कपिल बिरथरे ने बताया कि इसी माह सत्र 2021-22 और 2022-23 दोनों के बैच प्रारंभ हो जाएंगे। यहां दिसंबर में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को स्पेशल फीस बेनिफिट दिया जाएगा। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट मप्र के इंदौर, भोपाल, उज्जैन के बाद ग्वालियर में ऑफलाइन क्लासेज शुरू करेगा। एलन का यहां 38वां सेंटर होगा। यहां ओलम्पियाड और कक्षा 6 से 12वीं तक की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाएगी। ग्वालियर में स्टडी सेंटर सिटी सेंटर में होगा, जहां कक्षाएं संचालित की जाएंगी। प्रारंभिक रूप से एलन का एडमिशन अलखनंदा टॉवर सिटी सेंटर में होगा।
एक नजर में
- 33 साल का अनुभव है एलन के पास। देशभर में 10 हजार से अधिक फैकल्टी भी।
- काउंसलिंग क्लीयर न कर पाने वाले नीट के स्टूडेंट्स को अचीवर प्लस बैच दिए जाएंगे।
- एलन स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट (एसेट) आयोजित होगा, जिसमें 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जाएगी।
Published on:
12 Dec 2021 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
