ग्वालियर

जमीन के विवाद में बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर गांव में मचाया उत्पात

इस दौरान उसके अन्य साथी राकेश के हाथ में धारदार फालिए से वार किया

2 min read
जमीन के विवाद में बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर गांव में मचाया उत्पात

मनावर. बुधवार की शाम को निकटस्थ ग्राम निगरनी में मकान की जमीन एवं पुराने विवाद के चलते बदमाशों ने धारदार घातक हथियारों से लैस होकर उत्पात मचाया। इस दौरान बदमाशों ने बीच-बचाव करने आए लोगों एवं महिलाओं के साथ मारपीटकर उन्हें चोट पहुंचाई।
पुलिस में दर्ज करार्ई रिपोर्ट में गोङ्क्षवद परिहार ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले सोमा बंजारा अपने तीन अन्य साथी राकेश बंजारा, महेश बंजारा, सावन बंजारा के साथ उनके घर के सामने आया और अभद्रता करने लगा तथा पुत्र द्वारा मना करने पर इन लोगों ने पुत्र जितेन पर लोहे की संबल दे मारी। इस दौरान उसके अन्य साथी राकेश के हाथ में धारदार फालिए से वार किया।

गंभीर होने पर बड़वानी रैफर किया
घटना के दौरान घायल हुए घायलों को मनावर हॉस्पिटल लाया गया। जहां हरजी सिर्वी की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बड़वानी के लिए रैफर किया तथा अन्य घायलों का हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल गांव में पहुंचा। बदमाशों द्वारा ग्राम निगरनी के सिर्वी समाज के परिवारों को निशाना बनाए की घटना की खबर लगते ही क्षेत्र के भाजपा नेता मोहन भायल, जिला पंचायत सदस्य कपिल सोलंकी ,अशोक राठौड़ ,कैलाश मुकाती सहित सिर्वी समाज जन थाने पर पहुंचे और घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सोमा नायक बंजारा व उसके तीन अन्य लोगों के विरुद्ध कार्रवाई एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने देर रात मामला दर्ज कर घटना में शामिल आरोपी सोमा नायक बंजारा एवं उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार, एसडीओपी धीरज बब्बर, टीआइ नीरज बिरथरे ने ग्राम निगरनी पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया।

बचाने आए लोगों पर भी किया हमला
विवाद देखकर ग्राम के अन्य लोग वहां आ गए एवं बीच बचाव करने लगे तो इन लोगों ने उन पर भी पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया। हरजी पिता मालाजी सिर्वी को सिर पर पत्थर और हथियारों की चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान उत्पात मचा रहे बदमाशों ने गोङ्क्षवद परिहार के मकान पर पत्थर बरसाए। मकान के मुख्य दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटनाक्रम से गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

नवविवाहिता के साथ गैंगरेप
मनावर. पुलिस थाना के तहत एक गांव में नवविवाहिता के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। बुधवार को तीन युवकों ने महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी पिछले महीने हुई थी। मैं पूर्व से ही ग्राम धनोरा निवासी आकाश को पहचानती थी व मेरी दोस्ती भी थी। वह मुझे शादी से पहले से भी धमकी देकर शादी करने से इनकार कर रहा था। शादी के बाद भी वह मुझे व मेरे पति को आए दिन धमकी देकर बोलता था कि मैं तुझे रखूंगा नहीं तो घर उठा ले जाऊंगा। कुछ दिन पूर्व आकाश अपने साथियों को लेकर ग्राम में आया और पति व मुझे धमकी दी थी। डर के चलते थाने में प्रकरण दर्ज नहीं कराया था। बुधवार शाम को मेरी सास और ससुर खेत पर चले गए तथा पति फैक्ट्री में गया था। इसी दौरान शाम को आकाश अपने तीन साथियों के साथ घर आया और मेरी मर्जी के विरुद्ध सामूहिक बलात्कार किया। उसके एक अन्य साथी ने घर के बाहर निगरानी रखी। युवक जाते-जाते बोलते हुए गया कि घटना की बात किसी को बताई तो जान से खत्म कर देंगे। घटना की बात पति को बताई। फिर थाने पर प्रकरण दर्ज कराया।

Published on:
09 Jun 2023 01:17 am
Also Read
View All

अगली खबर