
ग्वालियर व्यापार मेला : ऑटोमोबाइल सेक्टर ने कराई कंपनियों की भारी भरकम कमाई, इस साल इतने हजार करोड़ के खरीदे वाहन
ग्वालियर. ग्वालियर व्यापार मेले के समापन में अब सिर्फ पांच दिन का समय ही शेष रह गया है। तय समय के मुताबिक मेले का समापन 25 फरवरी को होना है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट के बदौलत इस बार के व्यापार मेले में भी जमकर कारोबार हुआ है। मेले में अब तक कुल 1,400 करोड़ रुपए का कारोबार हो चुका है, इसमें अकेले 1,200 करोड़ रुपए का कारोबार ऑटोमोबाइल सेक्टर में हुआ है। अगले पांच दिनों में ये आंकड़ा और बढऩे की उम्मीद जताई जा रही है। मेला समापन के लिए ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण ने मेले में अनाउंस करना भी प्रारंभ कर दिया है, जिसमें 27 फरवरी तक दुकानदारों को दुकानें खाली करने की बात कही जा रही है। उसके बाद मेला में विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा।
19734 वाहन बिक चुके
ग्वालियर व्यापार मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में रोड टैक्स की 50 फीसदी छूट के चलते अभी तक 19,734 वाहनों की बिक्री हो चुकी है। इनमें 10,175 फोर व्हीलर और 9,559 टू व्हीलर बिके हैं। ग्वालियर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरिकांत समाधिया का कहना है कि आगे पांच दिनों में ऑटोमोबाइल सेक्टर में और वाहन बिकेंगे। ऑटोमोबाइल सेक्टर थोड़ा देर से प्रारंभ हुआ, नहीं तो वाहनों की बिक्री में और भी बढ़ोतरी होती।
व्यापार मेले में अब तक 1,435 करोड़ का कारोबार
इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर 80 करोड़ रुपए
खानपान सेक्टर में 40 करोड़ रुपए
फर्नीचर सेक्टर में 30 करोड़ रुपए
झूला सेक्टर में 35 करोड़ रुपए
कपड़ा सेक्टर में 25 करोड़ रुपए
जनरल सेक्टर में 25 करोड़ रुपए
ऑटोमोबाइल सेक्टर में 1,200 करोड़ रुपए
25 फरवरी को होगा मेले का समापन
ग्वालियर व्यापार मेला तय समय के मुताबिक 25 फरवरी को समापन किया जाएगा। इसके लिए मेले में अनाउंस भी किया जा रहा है। 27 फरवरी के बाद बिजली कंपनी को पत्र लिख दिया जाएगा और बिजली काट दी जाएगी।
- निरंजनलाल श्रीवास्तव, सचिव, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण
Published on:
21 Feb 2024 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
