
Farmers started sowing, farmers are getting benefit of late rains
किसान क्रेडिट कार्ड (फसल ऋण) कार्ड से वंचित जिले के किसानों को शुक्रवार से विशेष अभियान चला कर केसीसी कार्ड उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस अभियान सभी बैंको को निर्देश जारी किए गए है। मध्य प्रदेश में अब तक लगभग 65 लाख केसीसी (फसल ऋण) जारी किए जा चुके हैं, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे किसान हैं जिनकी संस्थागत ऋण तक पहुंच नहीं है, क्योंकि उन्हें केसीसी जारी नहीं किया गया है या पहले से जारी केसीसी डिफ़ॉल्ट / गैर-निष्पादित संपत्तियों के अलावा अन्य कारणों से निष्क्रिय है। जिला लीड बैंक अधिकारी के अनुसार संस्थागत ऋण प्रवाह तक पहुंच में सुधार करने और अधिकतम संख्या में वंचित किसानों को बैंक की तक लाने के लिए शुक्रवार से 31 दिसंबर 2022 तक एक विशेष केसीसी अभियान चलाएंगे।
अभियान में यह होगा
फसल ऋण, पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए केसीसी उस शाखा से समयबद्ध तरीके से जारी किया जाएगा, जहां किसान का पहले से खाता है। यदि पात्र किसान का कोई बैंक खाता नहीं है, तो उसे तुरंत ब्लॉक के भीतर उसकी पसंद की किसी भी नज़दीकी शाखा में खोला जाएगा। आवेदन संग्रहण के लिए शिविर प्रत्येक शुक्रवार या शनिवार को बैंकवार या गांववार आयोजित किए जाएंगे। भरे हुए आवेदन पत्रों को इस प्रकार एकत्र कर अगले दिन बैंक शाखा में जमा कराया जाएगा।
डेस्क होगी स्थापित, दो सप्ताह में जारी होगा कार्ड
शाखाओं में समुचित सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डेडीकेटेड डेस्क स्थापित की जाएगी। पूर्ण आवेदन पत्र जमा करने के दो सप्ताह के भीतर पात्र किसानों को संबंधित बैंकों द्वारा केसीसी जारी किए जाएंगे। बैंकों द्वारा संबंधित शाखाओं और प्रमुख स्थानों पर एक बैनर प्रदर्शित किया जाना है। किसान सीधे भरे हुए आवेदन को जमा करने के विकल्प का लाभ उठा सकते हैं। सभी पात्र किसानों को लक्ष्य के रूप में मानने के निर्देश दिए गए है।
जानिए किसान क्रेडिट कार्ड के बारे मेें
किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) भारतीय किसानों के लिये लॉन्च किया गया था ताकि उन्हें असंगठित क्षेत्र से ज़्यादा ब्याज दरों पर पैसा उधार ना लेना पड़ा। किसान आवश्यकता पड़ने पर इस कार्ड से 3 से 5 लाख तक का लोन भी ले सकते हैं। यदि किसान समय पर भुगतान करते हैं तो इस लोन पर लागू ब्याज दर भी कम ही रहती है। किसान क्रेडिट कार्ड की वजह से किसान अपनी फसल का बीमा भी करवा सकते हैं जिस किसी भी कारण से अपनी फसल नष्ट होने पर उनको मुआवजा भी दिया जाता है जैसे बाढ़ की स्थिति में फसल का डूब के नष्ट हो जाना या सूखा पड़ने पर फसल का जल जाना आदि सुविधाओं में यह किसान क्रेडिट कार्ड बहुत ही ज्यादा काम आता है इसकी वजह से किसान लाभ उठा सकता है।
Published on:
17 Nov 2022 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
