
BF भगा ले गया GF, साथ में ले गया लाखों का सोना और चांदी
दतिया. कोतवाली थाना अंतर्गत रेलवे ब्रिज के पास दतिया निवासी अपनी बुआ के यहां रह रही एक युवती को एक व्यक्ति नकदी व जेवरातों के साथ बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया।
जानकारी के अनुसार दिनारा रोड रेलवे ब्रिज के पास दतिया निवासी अली मोहम्मद (35) पुत्र खलील खां ने रिपोर्ट दर्ज कराईहै कि उसके ***** की लडक़ी करिश्मा पुत्री कमरुद्दीन निवासी पहाडग़ांव थाना कैलिया उप्र हमारे साथ निवास करती थी। 11 जनवरी की शाम आरोपी गोपीकिशन उर्फ भूरे पुत्र राकेश राजपूत निवासी पहाडग़ांव, कैलिया, जालौन उप्र अपने एक साथी के साथ करिश्मा को बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिस दिन आरोपी करिश्मा को भगाकर ले गए उस दिन घर पर कोई सदस्य नही था।
आरोपी करिश्मा के साथ ही घर का कीमती सामान दस तोला सोना, 2 लाख 10 हजार रुपए नगद एवं अन्य सामान भी ले गए। करिश्मा का कोई पता नही चल सका। पुलिस ने अली मोहम्मद की रिपोर्ट पर गोपीकिशन के विरुद्ध धारा 363 आईपीसी के तहत कार्यवाही की है।
शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पचोखरा निवासी युवती को करीब ढाई साल पहले एक व्यक्ति अपने साथ शादी का झांसा देकर भगाकर ले गया और उसने युवती के साथ शारीरिक शोषण किया। पुलिस ने रविवार को युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 366,376 (2) एवं 506वीं आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम ररुआजीवन निवासी सेनी पुत्र कल्लू गोस्वामी 1 सितंबर 16 को ग्राम पचोखरा निवासी युवती को अपने साथ शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया था। आरोपी ने युवती के साथ शादी न करते हुए वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा। करीब ढाई साल बाद युवती ने थाने में शिकायत की तो पुलिस ने युवती का मेडीकल कराने के बाद आरोपी सेनी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
Published on:
20 Jan 2019 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
