29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मास्क पहनकर आया पूर्व मंत्री का बेटा, माफी मांगकर भरा जुर्माना

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता प्रद्युमन सिंह तोमर का बेटा है रिपुदमन सिंह

2 min read
Google source verification
bjp leader pradhuman singh tomar son fined by apologizing

मास्क पहनकर आया पूर्व मंत्री का बेटा, माफी मांगकर भरा जुर्माना

ग्वालियर। भाजपा के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता प्रद्युमन सिंह तोमर का बेटा तानसेन रोड पर गुरुवार की दोपहर को बगैर मास्क और बगैर हेलमेट लगाए हुए कही जा रहा था। तभी पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। इस बीच पुलिसकर्मी उसकी फोटो खींचने लगे। इस पर तोमर के बेटे रिपुदमन ने गुस्सा जताते कहा कि तू फोटो खींच रहा है न, तेरा फोटो मैं खिंचवा दूंगा।

COVID-19 : बालों में न आ जाए कोरोना वायरस, इसलिए करवा लिया मुंडन







रिपुदमन ने सभी के सामने पुलिसकर्मी को धमकी भी दी कि तू बंगले पर आ। इसके बाद यह वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि बाद में जैसे ही यह सूचना भाजपा नेता प्रद्युमन सिंह तोमर को लगी वह तुंरत ही मौके पर पहुंचे और अपने बेटे को मास्क पहनवाकर माफी मंगवाई और रसीद भी कटवाई।

लॉकडाउन में बच्चों की अनूठी पहल, रामायण का किरदार कर की अपील, घर पर ही रहे

तोमर का बेटा बोला तू बंगले पर आ
भाजपा नेता व पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का बेटा रिपुदमन तोमर गुरुवार दोपहर तानसेन रोड पर बिना मास्क और बगैर हेलमेट लगाए कही जा रहा था। तभी चेकिंग प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। इस दौरान अन्य पुलिसकर्मी उसका फोटो खींचने। तभी तोमर के बेटे रिपुदमन ने पुलिसकर्मी को कहा कि तू फोटो खींच रहा है न,तेरा फोटो मैं खिंचवा दूंगा। साथ ही सभी के सामने पुलिसकर्मी को धमकी भी दी कि तू बंगले पर आ।

इस दौरान पूर्व मंत्री के बेटे के सामने बेबस पुलिसकर्मी उसे समझाते रहे और गलती के लिए खुद ही सॉरी मांगते नजर आए। करीब 5 मिनट तक चले इस मामले के बाद पुलिसकर्मी रिपुदमन सिंह को बगैर कार्रवाई के ही जाने की बात कर रहे थे तभी तोमर वहां आ गए और उन्होंने बेटे पर नाराजगी जताते हुए उसे मास्क पहनवाकर माफी मंगवाई और रसीद भी कटवाई।

पिता बोले मैं शर्मिंदा हूं
इस मामले को लेकर ग्वालियर से पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने मीडिया से कहा कि देश व प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में कोई भी हो कानून सभी के लिए बराबर है। उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटे की करतूत के लिए शर्मिंदा हूं। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटे ने पुलिसकर्मी से माफी भी मांगी है और रसीद भी कटवाई है।