
ग्वालियर. ग्वालियर के एक गेस्ट हाउस में बारहवीं की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। रेप का आरोप छात्रा के बॉयफ्रेंड पर ही है। जो रेप के बाद भी छात्रा पर बार-बार मिलने का दबाव बना रहा था और बदनाम करने की धमकी देता था। रेप की शिकार हुई छात्रा को गहरा सदमा पहुंचा था और वो बदमानी के डर से काफी दिनों तक चुप रही लेकिन जब आरोपी प्रेमी उस पर दबाव बनाने लगा तो उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई। आरोपी युवक बैतूल का रहने वाला है जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
मामा की दुकान पर हुई मुलाकात, फिर प्यार
ग्वालियर के सिकंदर कंपू इलाके में रहने वाली 12वीं क्लास की छात्रा रोहनी (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि फरवरी के महीने में वो गोल पहाड़िया इलाके में अपने मामा के यहां रहती थी। मामा की दुकान है और जब एक दिन वो मामा की दुकान पर बैठी थी तभी बैतूल के रहने वाले राजू गोस्वामी नाम के युवक से उसकी मुलाकात हुई। दोनों में दोस्ती हो गई और फिर प्यार हो गया। दो मार्च को आरोपी राजू ने उसे मिलने के लिए सम्यक गेस्ट हाउस शिंदे की छावनी में बुलाया। राजू ने तब उससे कहा था कि वो किसी बड़ी परेशानी में है इसलिए रोहनी उससे मिलने के लिए पहुंच गई।
गेस्ट हाउस में गर्लफ्रेंड से जबरदस्ती
रोहिनी (बदला हुआ नाम) ने बताया कि जैसे ही वो गेस्ट हाउस के कमरे में पहुंची तो राजू ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और उसके साथ जबरदस्ती करना शुरु कर दी। उसने विरोध किया तो राजू ने जान से मारने की धमकी दी और रेप किया। रेप करने के बाद राजू ने धमकी दी कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया तो बदनाम कर देगा। इसलिए रोहिनी काफी दिनों तक चुप रही। राजू बार-बार उसे बदनाम करने की धमकी देकर मिलने के लिए बुलाता था। जिससे रोहिनी डिप्रेशन में चली गई लेकिन इसके बावजूद राजू ने धमकी देना बंद नहीं किया। आरोपी की धमकियों से तंग आकर अब रोहिनी ने हिम्मत जुटाई और आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
यह भी पढ़ें- न्यूड फोटो भेजकर लड़की को मिलने बुलाता था लड़का
Published on:
12 Jul 2022 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
