
bjp candidate anjana bansal after her victory
ग्वालियर। कैलारस नगर परिषद में अध्यक्ष पद पर बीजेपी की अंजना बंसल विजयी घोषित हुई तो वहीं डबरा में भाजपा की आरती मौर्य आगे चल रही हैं। डबरा नगर पालिका और कैलारस नगर परिषद के अध्यक्ष पदों के लिए हुए उपचुनाव में मतदान के बाद आज वोटो की गिनती शुरू हो चुकी है और अभी तक दूसरे राउंड के नतीजे भी आ चुके हैं। कैलारस नगर परिषद में अध्यक्ष पद पर बीजेपी की अंजना बंसल विजयी घोषित हुई हैं। वहीं डबरा नगर पालिका के अध्यक्ष बनने की रेस में भी भाजपा लीड कर रही है। अभी तक पहले राउंड की गिनती हो चुकी हैं और ऐसे नतीजे भाजपा के हक में आए हैं।
मुरैना के कैलारस नगर परिषद और डबरा नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए हुए उपचुनाव में 11 अगस्त को हुए मतदान के बाद आज बुधवार को सुबह वोटों की गिनती शुरू हुई। हम बात करें भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय मानी जा रही डबरा सीट की, तो यहां पहले राउंड के नतीजे आ चुके हैं। पहले राउंड में बीजेपी की उम्मीदवार आरती मौर्य 4295 वोटों से आगे चल रही हैं।
पहले राउंड में किसको मिले कितने वोट
डबरा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए पहले राउंड में बीजेपी को बढ़ती हासिल हुई है। बीजेपी की उम्मीदवार आरती मौर्य को 10821वोट मिले हैं। वहीं कैलारस सीट से भी भाजपा उम्मीदवार अंजना बंसल को बढ़त मिल रही है। उन्हें पहले राउंड में 3300 वोट मिले तो उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेास की ज्योति दुबे को 1600 वोट मिले।
चार राउंड में होगी गिनती और जल्दी आएंगे परिणाम
डबरा और कैलारस में चार राउंड में कांउटिंग का काम होगा, जिसके बाद दोपहर तक दोनो सीटों के नतीजे आ जाएंगे। बता दें कि कैलारस में कुल 17 हजार मतदाता है जिसमें से 60 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे। वहीं डबरा में करीब 96हजार मतदाता है जबकि 60 फीसदी ही मतदान हुआ था।
Updated on:
16 Aug 2017 12:42 pm
Published on:
16 Aug 2017 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
