
ncc news
ग्वालियर. एनसीसी ग्रुप मुख्यालय में 8 एमपी बटालियन की ओ से चले रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शुक्रवार को थल सैनिक कैंप के लिए चयनित होने वाले जेडी एवं जेडब्ल्यू के एनसीसी कैडेट्स को फ ायरिंग के बेसिक टिप्स दिए गए। हवलदार मोहन सिंह एवं संजीव द्वारा कैडेट्स को मैप सेट करना, डिग्री पढ़ना, उत्तर दिशा ज्ञात करने की जानकारी देते हुए सेना में कम्पास एवं मानचित्र के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। भारतीय थल सेना में जीडीए ट्रेड मैन, टेक्निकल, क्लर्क, एसकेटी सिपाही फार्मा एवं सेना मिलिट्री पुलिस में फि जिकलए मेडिकल एवं शैक्षणिक योग्यताएं क्या होती हैं, आदि की विस्तृत जानकारी सूबेदार मेजर तुलसी राम गौतम ने दी।
500 एनसीसी कैडेट्स ले रहे भाग
यह कैंप एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विक्रम सिंह यादव के निर्देशन में चलाया जा रहा है। कैंप में 500 गर्ल्स और बॉयज कैडेट्स भाग ले रहे हैं। सीनियर डिवीजन एवं सीनियर विंग्स के एनसीसी कैडेट्स की 400 मीटर दौड़ कराई गई। प्रशिक्षण के दौरान कैप्टन आरएस किरार, लेफ्टिनेंट समीर भार्गव, लेफ्टिनेंट शिव ओम सिंह, लेफ्टिनेंट रणजीत सिंह, लेफ्टिनेंट गायित्री पाण्डे, एसएम मंजीत सिंह, एसओ जितेन्द्र कुमार गुप्ता, जीसीआई लक्ष्मी सिंह, बीएचएम राजेश शर्मा तथा जेसीओ, एनसीओ और समस्त परेड प्रशिक्षक उपस्थित थे।
अधिक शोर से होता है शरीर को नुकसान
ग्वालियर. शासकीय कमलाराजा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ध्वनि प्रदूषण जागरुकता रैली निकाली गई। बड़े जोश के साथ कैडेट्स ने जनमानस को संदेश दिया कि हमे शोरगुल से बचाव करना चाहिए। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। रैली में कैप्टन डॉ. अर्चना कुशवाह सहित डॉ जयश्री चौहान, डॉ मीना श्रीवास्तव, डॉ मधु लक्ष्मी शर्मा उपस्थित रहीं।
रैली से दिया संदेश
ग्वालियर. वीआरजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स की ओर से शुक्रवार को एक रैली का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से कैडेट्स ने लोगों को पॉल्यूशन के बारे में बताया। यह रैली मेजर ज्योति उपाध्याय के नेतृत्व में निकाली गई, जिसमें 40 गर्ल्स कैडेट्स ने पार्टिसिपेट किया।
Published on:
06 Jul 2019 01:07 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
