
जीवाजी क्लब में लाखों का जुआ पकड़ाया, क्लब का सदस्य चला रहा था धंधा, VIDEO
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित नामचीन जीवाजी क्लब में ठेके पर जुआ खिलाने का धंधा पकड़ा गया है। इसका पूरा इंतजाम क्लब का 10 साल पुराना सदस्य करता था। उसके साथ क्लब का कर्मचारी और बीमाकर्मी भी शामिल था। मंगलवार शाम को क्लब के रूम नंबर 4 में जुआरियों की जमात क्लब में पत्ते फेंटने बैठी तब मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। इसपर पुलिस ने तत्काल मौके पर छापामार कारर्वाई की। दबेश में 11 जुआरियों को दबोच लिया गया। साथ ही, आरोपियों से 3 लाख 30 हजार 15 रुपए बरामद किये गए हैं। जीवाजी क्लब में दबिश की ये पहली कार्रवाई है।
जीवाजी क्लब में मंगलवार शाम को 11 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया है। दरअसल पुलिस को इनपुट मिला था क्लब का कमरा नंबर 4 जुए का अड्डा बन गया है। यहां रोज जुआरियों की जमात लग रही है। कमरा क्लब का मेंबर राकेश गुप्ता बुक करता है। राकेश करीब 10 साल से क्लब का मेंबर है। इस आड़ में रोज मेंबर रेट पर रोज कमरा उसके नाम बुक रहता है। शाम ढ़लने पर कमरे में खुलकर जुआ चलता है। खबर पर मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने क्लब में दविश दी तो कमरा नंबर 4 में 11 जुआरी बेखटक दांव लगा रहे थे। पुलिस को देखकर जुआरी पत्ते और पैसा पटक कर भागे। लेकिन बाहर नहीं निकल पाए। उन्हें धर लिया।
इस तरह चलता था जुआ
पुलिस ने बताया क्लब मेंबर राकेश गुप्ता के साथ जुआ खिलाने के धंधे में क्लब का कर्मचारी संदीप और बीमा कर्मचारी कमलेश जटारिया उर्फ मास्टर शामिल हैं। तीनों का काम बटा हुआ था। क्लब का मेंबर होने की आड़ में राकेश गुप्ता मेंबर रेट पर कमरा बुक करता था। जुआरियों से कमरे का 4 हजार रू रोज किराया वसूलता था। संदीप का काम निगरानी में जुआ खिलवाना और खाने पीने का इंतजाम करना था। कमलेश जटारिया जुआरियों को इक्टठा करता था। तीनों जुए खिलाने के बदले मिलने वाली रकम में हिस्साबांट करते थे।
पकड़े गए ये आरोपी
धर्मेन्द्र पुत्र सियाराम राठौर निवासी जागृतिनगर, हेंमत पुत्र गंगाराम कुशवाह हेमसिंह की परेड, सुनील पुत्र कमल गुर्जर गुडागुढी का नाका कंपू, बृजेश पुत्र बादाम रजक घासमंडी ग्वा,गजेन्द्र पुत्र पातीराम माहौर लक्कडखाना, बलवंत पुत्र कालू कुर्मी घासमंडी, पानसिंह पुत्र टीकाराम कुशवाह सिकंदर कंपू, अवधेश पुत्र मुन्नालाल बघेल पुरानी छावनी, मनोज पुत्र राजेन्द्र राजपूत काल्पी ब्रिज गोला का मंदिर सहित राकेश पुत्र बाबूलाल गुप्ता निवासी चितेराओली जुआ खेलते दबोचे गए।
हाथ से निकल गया, जुआरी
पुलिस का कहना है इनपुट था कि जुआरी 10 लाख रू से ज्यादा की रकम लेकर दांव लगाने बैठे हैं। लेकिन दबिश से कुछ समय पहले मोटी रकम लेकर आया जुआरी फड से उठ गया। 11 जुआरियों के पास 3 लाख 30 हजार रू मिले। सभी को दबोच कर पुलिस झांसी रोड थाने ले आई।
पूछताछ में समने आएंगे नाम
मामले को लेकर क्राइम ब्रांच के सीएसपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि, जीवाजी क्लब में जुआ खेलते 11 लोग पकड़े गए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। इसमें कुछ और नाम सामने आ सकते हैं।
Published on:
07 Dec 2022 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
