18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाट्स एप पर मैसेज चला तो शहरवासियों ने लगवा दिया वाटर कूलर

एमबीएस चिकित्सालय स्थिति ब्लड बैंक में शहरवासियों एवं टीम जीवनदाता के सहयोग से बुधवार सुबह मरीजों एवं तीमारदारों के लिए वाटर कूलर लगाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

एमबीएस चिकित्सालय स्थिति ब्लड बैंक में शहरवासियों एवं टीम जीवनदाता के सहयोग से बुधवार सुबह मरीजों एवं तीमारदारों के लिए वाटर कूलर लगाया गया। दरअसल, यहां वाटर कूलर नहीं होने से मरीज काफी परेशान थे। इसकी जानकारी टीम जीवनदाता को मिली।

Made In Kota: एक साथ चार गेम में चैम्पियन है कोटा की ये बेटी

संयोजक भुवनेश गुप्ता ने इस समस्या को लेकर सोशल मीडिया पर मैसेज चलाया, जो वायरल होता गया। देखते ही देखते शहरवासियों ने आगे आकर एक ही दिन में नया वाटर कूलर शुरू करवा दिया।

Read More: नशे में टल्ली नेताजी ने ऐसी दौड़ाई कार

वाटर कूलर लगवाने में कुशाल जैन, दीपक सबरवाल व प्रेम सबरवाल, भुवनेश गुप्ता, डॉ. क्षिप्रा गुप्ता, कुलदीप सैनी व डॉ. प्रियंका सैनी, सुरेश राठौर, मयंक राठौर, विशाल जैन, डॉ. राकेश सिंह, मनोज जैन, वर्धमान जैन, संजय मित्तल, सूर्यप्रकाश शर्मा, शिखा अरोरा, अंकित पोरवाल, हरजेंद्र एवं अंकित जैन ने सहयोग दिया।

Read More: आरटीयूः जो सिलेबस पढ़ाया नहीं उसी से बना दिया पेपर

ये भी पढ़ें

image