
बदरवास। कस्बे में संचालित कोचिंग सेंटरों को लव पॉइंट बताए जाने से गुस्साई छात्राओं ने शनिवार को विरोध दर्ज कराते हुए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज एक स्थानीय समाचार पत्र ने नगर में संचालित कोचिंग सेंटर्स को लव पॉइंट निरूपित किया था। इसके बाद कोचिंग सेंटर्स पर पढऩे वाली छात्राओं और उनके अभिभावकों में आक्रोश की स्थिति देखी गई। छात्राओं ने इसके विरोध में शनिवार को सड़क पर नारेबाजी की और थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है। थाना प्रभारी ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अवैध कोचिंगों को बंद कराने अभाविप ने दिया ज्ञापन
पिछोर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अवैध कोचिंगों को बंद कराने शनिवार को पिछोर एसडीएम सीबी प्रसाद को ज्ञापन दिया। विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष गोविंदा शर्मा ने बताया कि नगर में लगभग 50 से अधिक कोचिंग सेंटर संचालित हैं जिनमे से एक के पास भी रजिस्ट्रेशन नही है और न ही पुलिस वेरीफिकेशन। यह कोचिंग सुबह 6 बजे से देर रात 8 बजे तक संचालित होती हैं।
इन कोचिंगों का संचालन कुछ कॉलेज व सरकारी स्कूल के शिक्षक भी संचालित कर रहे हैं। इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए अभाविप ने एसडीएम सीबी प्रसाद से सरकार के नियम के अनुसार कोचिंगों के संचालन की मांग की । साथ ही यह भी कहा कि सुबह 7 से साम 6 तक ही कोचिंगों का संचालन हो। इस पर एसडीएम ने जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष गोविंदा शर्मा, नगर छात्रा प्रमुख नेहा भट्ट, अनुराधा पांडेय, दीक्षा शर्मा, आदित्य दुबे, अपूर्व शर्मा, विवेक सगर, हेमंत जाटव सहित विद्यार्थी परिषद के कार्यकता मौजूद थे।
बच्चों ने रैली निकाल दिया एकता का संदेश
करैरा। कौमी एकता दिवस के मौके पर शनिवार को नगर के एक निजी स्कूल के बच्चों ने मुख्य मार्गों से रैली निकालकर साम्प्रदायिक सद्भाव व एकता का संदेश दिया। रैली में खास आकर्षण बच्चों की विभिन्न वेशभूषा रही, जिसमें कोई बच्चा हिन्दू तो कोई मुस्लिम, सिख व ईसाई का रूप धरे था तथा अपने हाथों में जो होर्डिंग लिए थे उस पर भी हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई लिखा हुआ था। निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चे करैरा रेस्ट हाउस से रैली के रूप में निकले और मुख्य मार्गों से होते हुए न्यायालय परिसर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पांडे की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ ने बच्चों को कौमी एकता का महत्व समझाया।
Updated on:
26 Nov 2017 02:50 pm
Published on:
26 Nov 2017 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
