-कलेक्टर ने रघुनाथपुर, श्यामपुर पंचायत का किया था निरीक्षण
विजयपुर। रघुनाथपुर और श्यामपुर पंचायत में हो रहे जल जीवन मिशन के कामों में कमियां और समय पर पूरा न कराने को लेकर जिम्मेदारी उपयंत्री वीरेन्द्र सिंह राठोर को कलेक्टर शिवम वर्मा ने निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना में जारी निर्माण कार्यों की प्रगति को भी परखा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ जिपं सीईओ अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम नीरज शर्मा, तहसीलदार संजय जैन, ईई पीएचई महिपत मगरइया, जनपद सीईओ शैलेन्द्र सिंह आदिवासी, एपीओ सारिका पाटीदार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
शुक्रवार को कलेक्टर ने विजयपुर विधाानसभा की पंचायतों का भ्रमण किया था। रुटीन भ्रमण के दौरान जब वे रघुनाथपुर और श्यामपुर पंचायत में पहुंचे तो सबसे पहले पंचायत में बन रहे ओवरहैड टैंक को देखा। जब उन्होंने संबंधित इंजीनियर को पेयजल सप्लाई को लेकर पूछा तो वे सही जानकारी नहीं दे पाए। इसके बाद सप्लाई लाइन के लिए खोदी गई गलियों को दोबारा बनाने के काम को लेकर पूछा तो भी सही जवाब नहीं मिला। कलेक्टर ने इंजीनियर और ठेकेदार दोनों को फटकार लगाई और समय पर काम पूरा करने के निर्देश देने के साथ ही इंजीनियर को निलंबित करने के निर्देश भी दिए।
ग्रामीणों से की बातचीत
कलेक्टर ने जीवननगर एवं टावरपुरा में आवास योजना की प्रगति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संतराम आदिवासी, कपूरी आदिवासी, पप्पू आदिवासी, सोनू आदिवासी सहित अन्य से बातचीत के दौरान निर्माणाधीन आवासों की जानकारी ली। सचिव ने कलेक्टर को बताया रघुनाथपुर पंचायत में पीएम आवास योजना के 131 आवास स्वीकृत है, जिनमें से 56 पूरे बन चुके हैं। 262 महिलाओं को पोषण आहार के लिए एक हजार रुपए भत्ता मिल रहा है। इसी तरह श्यामपुर पंचायत के बसोना गांव में कलेक्टर ने गंगाराम आदिवासी, देशराज आदिवासी, ईश्वर आदिवासी से चर्चा करके आवास में उपयोग की जा रही सामग्री को लेकर जानकारी ली।