15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजट न होने से रुका साइंस कॉलेज में कंप्यूटर लैब का निर्माण

साइंस कॉलेज में कंप्यूटर लैब का निर्माण तीन साल में भी पूरा नहीं हो पाया है, जबकि इसके निर्माण की समयावधि दो साल थी। 4 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत...

less than 1 minute read
Google source verification
Science College gwalior

बजट न होने से रुका साइंस कॉलेज में कंप्यूटर लैब का निर्माण

ग्वालियर. साइंस कॉलेज में कंप्यूटर लैब का निर्माण तीन साल में भी पूरा नहीं हो पाया है, जबकि इसके निर्माण की समयावधि दो साल थी। 4 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाली कंप्यूटर लैब की बिङ्क्षल्डग का करीब 70 फीसदी निर्माण हो चुका है, लेकिन फंड न होने से काम रुक गया है। कॉलेज प्रबंधन बजट आवंटित करने के लिए शासन को कई बार पत्र लिख चुका है।
कॉलेज में 5 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। वर्तमान में एक कंप्यूटर लैब है, इसमें 40 कंप्यूटर हैं, जो विद्यार्थियों के लिए नाकाफी हैं। विद्यार्थी लगातार कंप्यूटर की मांग कर रहे थे। इस पर कॉलेज प्रबंधन ने 2017 को उच्च शिक्षा विभाग को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा था। विभाग ने 60 कंप्यूटर की लैब बनाए जाने का प्रस्ताव मंजूर किया था। पीआइयू ने 4 करोड़ 60 लाख रुपए का एस्टीमेट तैयार कर उच्च शिक्षा विभाग को भेजा था। इसमें 50 फीसदी धनराशि कॉलेज की जनभागीदारी से और आधी राशि योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से ली जानी थी। कॉलेज की जनभागीदारी समिति ने अपने हिस्से का फंड उपलब्ध करा दिया, जिससे जनवरी-2020 में बिङ्क्षल्डग बननी शुरू हो गई थी। लेकिन सांख्यिकी विभाग ने अनुमति नहीं होने के कारण बजट देने से हाथ खड़े कर दिए। कॉलेज प्रबंधन की ओर से शासन को कई बार पत्र लिखा गया है, लेकिन बजट नहीं मिला है। अगर समय पर बिङ्क्षल्डग बन जाती तो छात्रों को इसका लाभ मिलता।


इनका कहना है
बजट नहीं मिलने से ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है। इस संबंध में शासन को कई बार पत्र लिखकर अवगत करा चुके हैं, नवीन कंप्यूटर लैब का निर्माण पूरा हो जाने से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी।
प्रो. सरिता श्रीवास्तव, प्रभारी प्राचार्य साइंस कॉलेज