
Attempt to cover up the procurement disturbances in bhilwara
ग्वालियर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के संविदा कर्मचारियों को पिछले सात साल से दिवाली पर बोनस नहीं दिया जा रहा है। जबकि पॉवर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा बीते दिनों ३ अक्टूबर को संविदा कर्मचारियों को बोनस दिए जाने का निर्देश भी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को दिया है। इसके बाद भी संविदा कर्मचारियों को बोनस से वंचित किया जा रहा है। इसके विरोध में बिजली कंपनी कार्यरत कर्मचारियों ने रोशनीघर पर प्रदर्शन किया। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी के नाम कर्मचारियों ने महाप्रबंधक सिटी सर्किल डीएस ठाकरे को ज्ञापन दिया। वहीं मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के नाम दिया। यह विरोध प्रदर्शन विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन इंटक के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर कर्मचारी संघ फेडरेशन इंटक के आरके कौशिक, विद्याकान्त मिश्रा, रफीक खान, अमरेश शर्मा, अभिषेक राजपूत, सुशील मिश्रा, प्रतीक द्विवेदी, अभिषेक भदौरिया, महेन्द्र सविता सहित कई लोग मौजूद थे।
Published on:
20 Oct 2019 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
