
Coronavirus in mp : कोरोना पॉजिटिव समीर का अस्पताल में माला पहनाकर व तालियां बजाकर किया स्वागत, बोला सभी का शुक्रिया
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही हंै। अब तक प्रदेश में 932 केस सामने आए है और 53 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं चंबल संभाग में 25 केस सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के शिवपुरी जिले में कोरोना को लेकर खुशी की खबर सामने आई है। यहां जिले में मिले दूसरे कोरोना पॉजीटिव समीर कुर्रेशी का बुधवार को जिला अस्पताल के एक हिस्से में फूल-माला पहनाकर ना केवल स्वागत किया गया, बल्कि मौजूद पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया गया।
समीर को उसके घर खनियाधाना के लिए रवाना किया गया। घर पहुंचते ही मां ने लाड़ले को सीने से लगा लिया। मां सहित सभी परिजनों के साथ खुद समीर की आंखें छलक आए। समीर ने स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन का शुक्रिया अदा करते सभी से अपील की है कि वे लॉक डाउन व कोरोना से बचाव के लिए बताए गए नियमों का पालन करें। समीर ने कहा, मुझे लोगों की दुआओं ने बचा लिया। मालूम हो, पहला पॉजीटिव मरीज दीपक शर्मा पहले ही निगेटिव होकर घर जा चुका है।
समीर बोला मैं बहुत जल्द स्वस्थ हो जाऊंगा
पिछले 21 दिन से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती खनियाधाना निवासी समीर का कहना है, मुझे पहली पॉजीटिव रिपोर्ट में उतना अफसोस नहीं हुआ था, लेकिन दूसरी रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद एकाएक झटका सा लगा था। समीर ने बताया, उस रात मैंने कोरोना वायरस से संबंधित पूरी जानकारी को मोबाइल पर सर्च किया। साथ ही अपना हौंसला नहीं खोया,क्योंकि मैं खुद को पहले की अपेक्षा स्वस्थ महसूस कर रहा था। उसने बताया, मेरी दूसरी रिपोर्ट भले ही पॉजीटिव आई थी,लेकिन दूसरे लोगों के साथ-साथ मैं खुद भी आश्वस्त था कि अब अगली रिपोर्ट निगेटिव आएगी। इससे पहले जब मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई तो मुझे पूरा भरोसा हो गया कि अब मैं बहुत जल्द स्वस्थ हो जाऊंगा।
पीडि़त से नफरत नहीं,बल्कि प्यार करें
समीर ने कहा, मैं अपने जिले सहित देश की जनता से एक ही आग्रह करता हूं कि कोरोना संक्रमण एक बीमारी है,उसे छिपाने का प्रयास न करें। यदि आपको इसके लक्षण दिखें तो बेझिझक चेक कराएं,क्योंकि आपकी एक गलती की सजा न केवल परिवारजन बल्कि पूरे जिले को भुगतना पड़ेगी। समीर ने कहा, सरकार ने लॉक डाउन के लिए जो नियम बनाए हैं, उसका सभी लोग पालन करें तथा स्वयं सावधानी रखने के साथ-साथ इस बात की चिंता न करें कि इस बीमारी का इलाज नहीं है। समीर ने कहा, जिस तरह से दीपक के परिवार के साथ पड़ोसियों ने व्यवहार किया,फिर कभी कोई ऐसा व्यवहार किसी परिवार के साथ न करे। क्योंकि यह एक बीमारी है,जिससे ठीक हुआ जा सकता है, इसलिए पीडि़त से नफरत नहीं,बल्कि प्यार करें।
Published on:
16 Apr 2020 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
