17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

covid-19 : सब्जी मंडी और फल मंडी में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस का कहर

2 min read
Google source verification
covid-19 : gwalior vegetable and fruit market in Overcrowded today

covid-19 : सब्जी मंडी और फल मंडी में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं

ग्वालियर। प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या एक हजार हो चुकी है। साथ ही मध्यप्रदेश मे 53 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला ग्वालियर शहर का सामने आया है। जहां गुुरुवार की सुबह सब्जी मंडी में लोग सब्जी खरीदने भारी संख्या में पहुंचे। इस दौरान किसी ने भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया। वहीं पुलिस भी मुक दर्शक बनी हुई नजर आई।

बड़ी खबर : राशन नहीं मिलने से चार दिन से बच्चे भूखे, युवक ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

सब्जी मंडी में दिखी भीड़
हजीरा मंडी में भी सब्जी बेचने के लिए ग्रामीण और सब्जी खरीदने के लिए सैकड़ों लोग मंडी में पहुंचे। यहां सोशल डिस्टेंस का भी कोई पालन नहीं कर रहा था। वहीं सब्जी भी काफी हद तक सस्ती नजर आई। आज आलू मंडी में 15 रुपए किलो और प्याज भी 15 रुपए किलो में बिकती हुई नजर आई। वहीं पुलिस का यहां कोई भी सिपाही नजर नहीं आया।

Coronavirus in mp : कोरोना पॉजिटिव समीर का अस्पताल में माला पहनाकर व तालियां बजाकर किया स्वागत, बोला सभी का शुक्रिया







सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं
ग्वालियर मोती झील फ्रूट मंडी में बड़ी तादाद में फ्रूट की आवक होती है,लेकिन लॉक डाउन के चलते भी गुरुवार को भी बड़ी संख्या में बाहर से फ्रूट की आवक हुई। यहां अंगूर, संतरे, तरबूज और पपीता भारी तादाद में देखे गए। साथ ही इन्हें लेने के लिए लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे। लेकिन सोशल डिस्टेंस का यहां कोई पालन नहीं किया जा रहा है और यहां पुलिस तो कहीं नजर ही नहीं आई। यह भीड़ सुबह 5 बजे से 7 बजे तक यु ही चलती रही।

खोली जा सकती है कुछ दुकानें

अभी शहर में राशन घरों तक पहुंचाने का काम नगर निगम कर रहा है। निगम ने क्षेत्र की दुकानों को जोड़ा है, लेकिन फिर भी किराना सामान की डिमांड ज्यादा है। लॉकडाउन 3 मई तक बढऩे के बाद कई घरों के लोग राशन खरीदने बाहर निकल आये। ग्वायिलर नगर व आसपास के इलाकों में दुकानें खोलने पर अभी चर्चा की जा रही है। हालांकि व्यवस्थाएं बहाल करने के लिए संगठनों के कायकर्ताओं की मदद ली जाएगी।

भीड़ नहीं लगे इस पर है पूरा फोकस
जरूरतमंद वॉट्सएप या पर्ची के माध्यम से किराना दुकानदार को सामान की लिस्ट देंगे। सामान पैक होने के बाद उस एरिया के संगठन के कार्यकर्ता जरूरतमंद तक सामान पहुंचाएंगे और उसके बदले में राशि व्यापारी को देंगे। दुकानों पर किसी भी तरह की भीड़ नहीं लगने दी जाएगी। इसके भी पालन करने के निर्देश पुलिस वाले दे रहे हैं।