
cpct
ग्वालियर। कंप्यूटर निपुणता प्रमाणीकरण परीक्षा का उद्देश्य कंप्यूटर दक्षता का प्रमाणीकरण करना है, इस परीक्षा से प्राप्त स्कोर कार्ड मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए उपयोग किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के आदेश क्रमांक सी 3-15 / 2014 / 1 / 3 भोपाल, दिनांक 26 फरवरी, 2015 मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों /कार्यालयों में संविदा/नियमित नियुक्तियों के लिए कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा (CCPT) के स्कोर कार्ड को अनिवार्य किया गया है।
मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों के ऐसे पद,जिनके भर्ती नियमों में अनिवार्य योग्यता के रूप में कंप्यूटर डिप्लोमा शामिल नहीं है, बल्कि कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना चाहिए,ऐसे पदों के लिए सीपीसीटी परीक्षा के माध्यम से अर्ह स्कोर कार्ड धारित करना पर्याप्त होगा। पटवारी सहित कई ऐसे पदों के लिए सीपीसीटी के स्कोर कार्ड के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार की कंप्यूटर / आई.टी. से सम्बन्धित डिप्लोमा / सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होती है।
क्या है सीपीसीटी ?
सीपीसीटी एमपी शासन की एक नई पहल है जिसके माध्यम से शासकीय विभागों में नियुक्ति के लिए कंप्यूटर निपुणता का आंकलन कर निपुणता को प्रमाणित किया जाता है। सीपीसीटी एक कंप्यूटर ज्ञान आधारित परीक्षा है जो सरकारी नौकरियों में नियमित गतिविधि के लिए आवश्यक कौशल का आंकलन करती है।सीपीसीटी में निम्नलिखित योग्यताओं का आंकलन होता है।
CPCT परीक्षा में इन चीजों का रखें ध्यान
कंप्यूटर कार्यप्रणाली का मूल ज्ञान
कंप्यूटर हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेर से परिचित होना
सामान्य आईटी कौशल जैसे नेटवर्किंग, इन्टरनेट, ईमेल आदि में निपुणता
अंग्रेजी एवं हिंदी में टाइपिंग कुशलता
बोध व्याख्या में कुशलता
गणित एवं तर्क-सम्बन्धी में कुशलता
सामान्य जागरुकता
ये कैंडिडेंट दे सकते हैं यह परीक्षा
कंप्यूटर निपुणता प्रमाणन परीक्षा (सीपीसीटी) मध्य प्रदेश सरकार की पहल है जिससे उम्मीदवार की कंप्यूटर निपुणता का प्रमाण मिलता है। कोई भी भारतीय नागरिक सीपीसीटी परीक्षा में सम्मिलि हो सकता है,जिसने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो तथा हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण हो। सीपीसीटी परीक्षा में भाग लेने हेतु उम्मीदवार को सबसे पहले सीपीसीटी पोर्टल पर पंजीकरण करने की आवश्यकता है और परीक्षा शुल्क के ऑनलाइन भुगतान के बाद अगला खाली सीपीसीटी स्थान बुक करना होगा।
ऐसे होती है सीपीसीटी परीक्षा
सीपीसीटी परीक्षा में 52 नंबर का कंप्यूटर आता है। साथ ही आठ नंबर का गणित और तर्कशाक्ति आती है। इसके साथ ही 15 नंबर का कंरट अफेयर आता है। यहा परीक्षा हर दो माह में होती है। इसक एक सर्टिफेकट मिलता है। यह दो भाषाएं में होती है। जिसमें हिन्दी व अग्रेजी टाईपिंग होती है।
यह है सीपीसीटी में समय
सीपीसीटी परीक्षा में पहले 75 नंबर का पेपर होता है इसके लिए 90 मिनट मिलते है। फिर अग्रेजी टाइपिंग होती है और उसका स्कोर तुंरत ही बता दिया जाएगा। बाद में हिंन्दी की टाइपिंग होती है,जिसमें १५ मिनट मिलते है।इसका टाईपिंग स्कोर भी तुंरत ही बता दिया जाता है। सीपीसीटी का फाइनल रिजल्ट करीब १५ दिन बाद घोषित कर दिया जाता है। सीपीसीटी में एक बात का विशेष ध्यान रखा जाए यदि एक बार में ही सीपीसीटी का एग्जाम निकला है तो हिन्दी में मंगल फोंट पर विशेष ध्यान दें और कम्प्यूटर की किताब से पढ़ाई करें। साथ ही जीके पर भी विशेष ध्यान दें।
Published on:
05 Nov 2017 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
