30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: ‘साथ जिएंगे और मरेंगे’, फ्रेंडशिप डे पर कसम खाकर उठा लिया खौफनाक कदम

Crime News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के किले में दो दोस्तों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है। बताया जा रहा है कि दोनों ने जीने मरने की कसमें खाई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
crime news gwalior

Crime News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां दो दोस्तों की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। फ्रेंडशिप डे पर दोनों दोस्त ग्वालियर किला घूमने गए थे। जहां दोनों दोस्तों ने जहर खा लिया। इसके बाद वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गए। इसी दौरान उनके मुंह से झाग निकलने लगा।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के उरवाई गेट के पास हुई। जहां पुलिस जवान ने दोनों की हालत देखकर तुरंत एंबुलेंस बुलाई। जिन्हें इलाज के लिए जयारोग अस्पताल भिजवाया गया।

पुलिस की जानकारी के अनुसार, समीर के पिता लहार से जयपुर की वीडियो कोच बस चलाते हैं। समीर इंदौर में फर्नीचर का काम करता था। फिर अचानक वह मुरैना लौट आया। जिसके बाद इंदौर वह इंदौर बोलकर निकला और फिर वापस नहीं आया।

साथ जिएंगे और साथ मरेंगे


पुलिस को जांच के दौरान एक हैरान करने वाली बात पता चली है। बताया जा रहा है कि समीर अकेला जहर खा रहा था, तभी लक्की ने कहा कि साथ जिएंगे और साथ मरेंगे। इसके बाद दोनों ने जहर खा लिया। लक्की ने ही पुलिस को बताया था कि समीर घरवालों के कारण परेशान रहता था, लेकिन उसने अपनी परेशानी नहीं बताई थी। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी। पुलिस दोनों की मौत की वजह जानने में जुट गई है।

Story Loader