22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेशों में बैठे साइबर फ्रॉड दिल्ली-मुंबई के सीबीआइ आइबी दफ्तरों का माहौल खींच एमपी में कर रहे ठगी

विदेशों में बैठे साइबर ठग अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की मदद से दिल्ली-मुंबई के सीबीआइ, आईबी और पुलिस दफ्तरों जैसा माहौल तैयार कर मध्यप्रदेश में लोगों को ठग ...

2 min read
Google source verification
cyber frauds

ग्वालियर. विदेशों में बैठे साइबर ठग अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की मदद से दिल्ली-मुंबई के सीबीआइ, आईबी और पुलिस दफ्तरों जैसा माहौल तैयार कर मध्यप्रदेश में लोगों को ठग रहे हैं। फर्जी वीडियो कॉल, एडिटेड आवाज और डिजिटल अरेस्ट जैसे हथकंडों से ठग आम लोगों को डराकर ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहे हैं। तमाम साइबर चेतावनियों और जागरूकता अभियानों के बावजूद लोग इनके जाल में फंस रहे हैं, जो पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

प्रदेश में इस साल साइबर ठगों ने 26 हजार 99 लोगों के बैंक खातों में सेंध लगाकर करीब 298 करोड़ रुपए की ठगी की है। पुलिस और साइबर सेल की पूरी कोशिशों के बावजूद अब तक केवल 34 करोड़ रुपए ही वापस कराए जा सके हैं। साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि पहले झारखंड का जामताड़ा ऑनलाइन फ्रॉड का बड़ा केंद्र माना जाता था, लेकिन अब अधिकतर ठगी के तार इंडोनेशिया, दुबई, बैंकॉक, मलेशिया और अफ्रीकी देशों से जुड़े सामने आ रहे हैं। विदेशों तक नेटवर्क फैलने से ठगी की रकम की रिकवरी और मुश्किल हो गई है।

18 साल पुरानी आबकारी एसआइ परीक्षा की कॉपी जांचेगी एक्सपर्ट कमेटी, जानिए क्या है मामला

23 बड़ी वारदातें, 5.50 करोड़ की ठगी

ग्वालियर में इस साल साइबर ठगों ने 23 बड़ी वारदातों को अंजाम देकर 5 करोड़ 50 लाख रुपए की ठगी की। ऐड़ी-चोटी का जोर लगाने के बाद भी पुलिस केवल 93 लाख रुपए ही ठगों से वसूल पाई है। ठगों का तरीका लगातार हाईटेक होता जा रहा है, जिससे आम लोगों के साथ-साथ पढ़े-लिखे और जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग भी शिकार बन रहे हैं।

डिजिटल अरेस्ट से करोड़ों की ठगी

  • 16 अप्रेल: रामकृष्ण आश्रम मिशन के सचिव सुप्रदिप्तानंद को मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल बताकर 26 दिन डिजिटल अरेस्ट में रखा गया। आश्रम के तीन खातों से 2.52 करोड़ रुपए ऑनलाइन ऐंठे गए। रकम का बड़ा हिस्सा क्रिप्टो करेंसी के जरिए इंडोनेशिया पहुंचा।
  • 6 अगस्त: डेयरी विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी अवनीशचंद्र को दिल्ली में 700 करोड़ के अवैध लेनदेन का डर दिखाकर 22 घंटे डिजिटल अरेस्ट रखा गया और 7 लाख रुपए ठग लिए गए।
  • 7 जनवरी: मुंबई क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर ठगों ने बीएसएफ इंस्पेक्टर अबसार अहमद को 32 दिन डिजिटल अरेस्ट में रखकर 70 लाख 29 हजार रुपए ऐंठ लिए।इसके अलावा डॉक्टर, शिक्षक, कारोबारी और अन्य पेशेवरों को भी वीडियो कॉल के जरिए पुलिस स्टेशन, ईडी, आईबी और सीबीआइ कार्यालयों का फर्जी सेटअप दिखाकर डराया और लूटा गया।

23 मामलों में 16 राज्यों का नेटवर्क

साइबर पुलिस के मुताबिक ठग ठगी की रकम छिपाने के लिए अब स्कूल-कॉलेज के छात्रों को घर बैठे कमाई का लालच देकर उनके बैंक खातों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस साल सामने आए मामलों में इंडोनेशिया, दुबई समेत देश के 16 राज्यों में फैले 15 हजार से ज्यादा बैंक खातों का नेटवर्क उजागर हुआ है।

रिकवरी में बाधा बना खातों का जाल

साइबर अपराधी हर वारदात में 4 से 5 लेयर के बैंक खातों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उनके ठिकाने तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। हालांकि बड़ी वारदातों में गैंग के कुछ सदस्य पकड़े भी गए हैं।

जागरुकता जरूरी

देसी जुमलों से ठगी अब आसान नहीं रही, इसलिए अपराधी एआइ और एडिटिंग टूल्स से आवाज, फोटो और वीडियो बदलकर डिजिटल अरेस्ट व ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं। फिलहाल ठगी से बचने का सबसे कारगर तरीका जागरूकता ही है।
धर्मेन्द्र कुशवाह, एक्सपर्ट, साइबर पुलिस