12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID 19 : जिले का हॉट स्पॉट बना डबरा, पॉजिटिव मिले लोगों के संपर्क में आए प्रत्येक व्यक्ति पर राडार पर

dabra become covid 19 virus hot spot in gwalior district : इनमें से अकेले डबरा में ही 18 पॉजिटिव हैं, शहर के दो परिवारों में लगातार कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की सैंपल रिपोर्ट........

4 min read
Google source verification
dabra become covid 19 virus hot spot in gwalior district

dabra become covid 19 virus hot spot in gwalior district

@ ग्वालियर.

जिले में 8 हजार 400 से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं। 483 सैंपल के रिजल्ट रविवार को आया जिनमें सात पॉजिटिव आए, इनको मिलाकर 66 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से अकेले डबरा में ही 18 पॉजिटिव हैं, शहर के दो परिवारों में लगातार कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से अभी तक प्रशासन ने 174 सैंपल कराए हैं, जबकि लगभग 200 सैंपल सोमवार को होने की संभावना है।

हॉट स्पॉट बने डबरा की स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने रविवार को स्मार्ट सिटी सीईओ और अपर कलेक्टर जयति सिंह के नेतृत्व में जिला स्तरीय दल बनाकर डबरा भेजा था। दल में डिप्टी कलेक्टर दीपशिखा भगत, सीएमएचओ,डब्ल्यूएचओ सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। सभी ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण करके अब संक्रमित परिवार के संपर्क में आए प्रत्येक व्यक्ति को राडार पर लिया है।

इसके अलावा आने वाले दिनों में स्थिति पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए स्पेशल रणनीति तैयार की है, जिसके हिसाब से अब सर्वे,सैंपलिंग, क्वारंटाइन कराने का काम शुरू किया गया है। रविवार को पहुंची टीम ने करीब चार घंटे कंटेनमेंट एरिया में बिताए और संपर्क में आए लोगों के मौहल्लों-कॉलोनियों आदि का भी निरीक्षण किया। अब सोमवार को कलेक्टर ने सभी इंसीडेंट कमांडरों की बैठक बुलाई है। बैठक में लॉकडाउन-3 का पूरा रिव्यू किया जाएगा और लॉकडाउन-4 को लेकर जारी दिशा निर्देशों को लागू किए जाने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। बैठक के बाद कलेक्टर डबरा जाकर जिला स्तरीय दल द्वारा बनाई गई रणनीति का रिव्यू करेंगे।

इस तरह की जा रही व्यवस्थाएं

कंटेनमेंट जोन
-कस्बे में सबसे ज्यादा संक्रमित सदस्यों के मिलने के बाद रोहिरा के घर और मेडिकल स्टोर संचालक गुप्ता के घर को एपि सेंटर मानकर कंटेनमेंट जोन की जो सीमा तय की गई थी। इस सीमा में अब बढ़ोतरी की गई है।

कांटेक्ट ट्रैसिंग
-रोहिरा और गुप्ता परिवार के संंक्रमित सदस्योंं से जितने भी लोग मिले हैं, उन सभी की लिस्टिंग की गई है। सोशल इंटेलिजेंस के जरिए सूचनाओं को इकट्ठा किया जा रहा है। सभी के कांटैक्ट की ट्रैसिंग कराई गई है।

-संक्रमण की चपेट में आए परिवारों के ग्वालियर में जो कांटैक्ट हैं, उनकी लिस्टिंग कराई गई है।

-बुजुर्ग को अस्पताल लेकर आए लोग और दाह संस्कार एवं उठावनी में जो लोग शामिल हुए थे, उन सभी को ट्रैस करके लिस्टिंग कराई गई है।

इनकी अलग सूची
-परिवार के संपर्क में आने वाले कांटैक्ट की दो तरह की सूची बनाई जा रही है।

-पहली सूची में हाईरिस्क कांटैक्ट्स को शामिल किया जा रहा है।

-दूसरी सूची में लो रिस्क कांटैक्ट्स को शामिल किया जा रहा है।

आगे क्या

-रोहिरा और गुप्ता परिवार के आसपास के पूरे क्षेत्र में बारीकी से सर्वे कराया जा रहा है।

-इन परिवारों में काम करने वाले लोगों के क्षेत्र का भी सर्वे कराया जा रहा है।

-संपर्क में आए सभी की पहचान कराई जा रही है।

नंबर जारी
- नम्बर 0751-2646609 पर कॉल

-ि कित्सकीय परामर्श के लिए 7089003193 पर वाट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से सम्पर्क किया जा सकता है।

ये हैं पहले के हेल्पलाइन : 0751-2646605, 2646606, 2646607 और 2646608 ये हेल्पलाइन नम्बर 24X 7 कार्यरत हैं।

यहां भी रखी जाएगी नजर
-संक्रमण से ग्रसित परिवार में काम करने के लिए दीदार कॉलोनी, लडैयापुरा और जंगीपुरा क्षेत्र से कामकाजी महिलाएं और पुरुषों की आवाजाही थी। इन महिलाओं का पता लगाया जा रहा है ताकि दूसरे क्षेत्रों को संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।

एक नजर डबरा की स्थिति पर

-कोरोना मरीजों की संंख्या अब 18 हो गई है।

-पॉजिटिव मिले लोगों में से एक बुजुर्ग मृत्यु हो चुकी है, 17 एक्टिव केस हैं।

-राजेन्द्र गुप्ता की उठावनी में शामिल हुए 50 से ज्यादा लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। क्वारंटाइन किए गए लोगों में एक शिशु रोड विशेषज्ञ भी शामिल हैं।

-गुप्ता परिवार के 9 लोग कोरोना वायरस से पीडि़त हो गए हैं, इनमें एक बच्ची 14 साल की भी शामिल है।

लगातार बढ़ रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर सर के निर्देश हम डबरा गए थे। पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है। कांटैक्ट टै्रसिंग, हाईरिस्क-लोरिस्क, संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन कराया गया है, आगे भी जिनकी जानकारी मिलती जाएगी, उन सभी को क्वारंटाइन कराएंगे। हमारी टीम लगातार डबरा पर नजर रखे हुए है। पॉजिटिव सदस्य संख्या वाले दोनों परिवारों से मिले प्रत्येक व्यक्ति को ट्रैस कर रहे हैं। हमारा फोकस संक्रमण को रोकने के साथ-साथ संक्रमित लोगों की पहचान पर सबसे ज्यादा है।
जयति ङ्क्षसह, सीईओ-स्मार्ट सिटी एवं अपर कलेक्टर











सीधी बात- कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, डीएम










प्र- जिले और शहर में संक्रमण की स्थिति नियंत्रण के लिए किस तरह काम किया जा रहा है?
उ.-शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र में इंसीडेंट कमांडर सर्वे,क्वारंटाइन,सैंपलिंग लगातार करा रहे हैं। यह काम जारी रहेगा।










प्र-बाजार के लिए राहत व रियायतों की स्थिति अब किस तरह रहेगी?
उ.-अभी लॉकडाउन-3 की जो गाइडलाइन है, उसी के अनुसार काम किया जा रहा है। अनिवार्य वस्तुओं की आपूर्ति जारी रहेगी, बाकी सभी पर पाबंदी रहेगी।












प्र. आइसोलेशन वार्ड की स्थिति किस तरह की है?
उ. सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल,जेएएच और जिला अस्पताल में हमारे जो आइसोलेशन वार्ड हैं, उन सभी में व्यवस्थाएं बेहतर हैं, अगर कुछ कमी सामने आती है तो हम उसको तुरंत दूर कर रहे हैं।










प्र. अब शहर के हॉटस्पॉट कितने हो गए हैं?
उ. नगर निगम सीमा सहित अन्य जगहों पर स्थिति नियंत्रण में है, डबरा हॉटस्पॉट है, जहां हम रोकथाम के लिए पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं। बहुत हद तक संक्रमण पर काबू पाने की स्थिति में हम आ गए हैं। जल्द ही स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण हो जाएगा।