7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देर से चलता इस जानलेवा बीमारी का पता, महिलाओं से ज्यादा पुरुष इसके शिकार

Lung Cancer: लगातार बढ़ते प्रदूषण और बिगड़ती जीवन शैली की वजह से लोग कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा गंभीर बीमारियों में से एक है कैंसर। कैंसर भी कई तरह के होते हैं। उनमें से एक फेफड़ों (लंग्स) का कैंसर होता है। इस बीमारी की सबसे चिंताजनक बात यह है कि अक्सर इसका पता देर से चलता है, जिससे इलाज बेहद मुश्किल हो जाता है।

2 min read
Google source verification
Lung Cancer

Lung Cancer (फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)

Lung Cancer: लगातार बढ़ते प्रदूषण और बिगड़ती जीवन शैली की वजह से लोग कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा गंभीर बीमारियों में से एक है कैंसर। कैंसर भी कई तरह के होते हैं। उनमें से एक फेफड़ों (लंग्स) का कैंसर होता है। इस बीमारी की सबसे चिंताजनक बात यह है कि अक्सर इसका पता देर से चलता है, जिससे इलाज बेहद मुश्किल हो जाता है। इसका प्रमुख कारण धूम्रपान है। अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल के कैंसर यूनिट में अंचल के साथ दूसरे प्रदेश के कैंसर के मरीज भी बड़ी संख्या में इलाज के लिए आते हैं। फेफड़ों का कैंसर महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में तेजी से बढ़ रहा है। कैंसर यूनिट में इस साल छह महीने में ही 47 मरीज आ चुके हैं।

धूम्रपान मुख्य कारण

महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में फेफड़ों का कैंसर हो रहा है। इसका कारण यह है कि पुरुष अधिक धूम्रपान करते हैं। धूम्रपान के कारण ही कैंसर के मरीज बढ़ते हैं। वहीं महिलाओं में भी धूल और धुएं के चलते फेफड़ों का कैंसर बढ़ रहा है। ऐसे मामले अब कैंसर यूनिट में ज्यादा आ रहे हैं। धूम्रपान फेफड़ों के कैंसर का एक प्रमुख कारण है, लेकिन गैर-धूम्रपान करने वालों में भी यह बीमारी बढ़ रही है।

यह हैं लक्षण

लगातार खांसी, खांसी में खून आना, छाती में दर्द, आवाज में बदलाव, अचानक वजन कम होना। हड्डियों में अत्याधिक दर्द आदि इसके लक्षण हैं।

दो साल के आंकड़े

● 2024- टोटल 51 मेल 43 फीमेल 8

●2025- टोटल 47 मेल 35 फीमेल 12

● जनवरी- 7, फरवरी-5, मार्च - 11, अप्रेल 4, मई- 12, जून- 8

शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों से मरीज

इस समय सबसे ज्यादा लंग्स कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं। इसमें पुरुषों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसका कारण यह है कि पुरुष धूम्रपान काफी करते हैं। इसमें शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों के लोग ज्यादा आ रहे हैं।-डॉ अक्षय निगम, एचओडी कैंसर यूनिट जेएएच