19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

22 दिसंबर को होगा सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात

21 मार्च और 23 सितंबर को पृथ्वी की भूमध्य रेखा बिल्कुल सूर्य के सामने पड़ती है जिससे दिन और रात बराबर होते हैं।

2 min read
Google source verification
22 दिसंबर को होगा सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात

22 दिसंबर को होगा सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात

ग्वालियर. अभी दिन छोटे हो रहे और रातें बढ़ी है, ऐसे में शाम 5 बजे बाद ही अंधेरा होना शुरू हो जाता है और शाम 6 बजते-बजते तो रात हो जाती है, वहीं रात काफी बढ़ी होती है, लेकिन ठंड के मौसम सो जाने के कारण व्यक्ति को पता नहीं चलता है, दिन रात के छोटे बड़े होने का क्रम 22 दिसंबर से बदल जाएगा, 22 दिसंबर को सबसे छोटा दिन होगा, वहीं रात बढ़ी होगी, लेकिन इसी दिन के बाद से ही हर रोज दिन का समय बढ़ता जाएगा और रातें छोटी होती जाएगी, लगभग 25 दिसंबर से दिन बढ़ा होने लगेगा और रातें छोटी हो जाएंगी। इस संबंध में मध्यप्रदेश के जानकारों ने भी अहम बातें बताई हैं।


ज्योतिषाचार्य डॉ. हुकुमचंद जैन ने बताया कि 22 दिसंबर गुरुवार को साल का सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात होगी। इस दिन ग्वालियर में 10 घंटे 22 मिनट का दिन तो 13 घंटे 38 मिनट की रात होगी। इस दिन सूर्य मकर राशि में रात्रि 3.16 बजे प्रवेश करेंगे। इसके बाद से दिन की अवधि बढऩा शुरू हो जाएगी और रातें छोटी होना शुरू हो जाएंगी। इस दिन सूर्य पृथ्वी से काफी दूर रहता है जिससे चंद्रमा की रोशनी पृथ्वी पर काफी देर तक रहती है।

उन्होंने बताया कि जब सूर्य उत्तरी गोलार्ध की ओर अग्रसर होता है तो इसे कर्क संक्राति कहा जाता है एवं सूर्य के दक्षिणी गोलार्ध में अग्रसर होने को स्थिति को मकर संक्राति कहा जाता है। सूर्य के कर्क एवं मकर रेखा की ओर अग्रसर होने के कारण ही दिनों की अवधि में अंतर दर्ज किया जाता है। उत्तरी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन 21 जून को दर्ज किया जाता है, वहीं उत्तरी गोलार्ध में सबसे छोटा दिन 22 दिसंबर को दर्ज किया जाता हैं। 21 मार्च और 23 सितंबर को पृथ्वी की भूमध्य रेखा बिल्कुल सूर्य के सामने पड़ती है जिससे दिन और रात बराबर होते हैं।

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन गैम्बलिंग रोकने एक्शन में आई सरकार

इन बड़े शहरों में इस प्रकार रहेगा दिन रात

-ग्वालियर में दिन 10 घंटे 22 मिनट और रात 13 घंटे 38 मिनट।

-दिल्ली में दिन 10 घंटे 11 मिनट, रात 13 घंटे 49 मिनट।

-भोपाल में दिन 10 घंटे 34 मिनट और रात 13 घंटे 26 मिनट।

-उज्जैन में दिन 10 घंटे 35 मिनट और रात 13 घंटे 25 मिनट।

-जयपुर में दिन 10 घंटे 19 मिनट, रात का समय 13 घंटे 41 मिनिट।

यह भी पढ़ें : बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी-नए नियम का ऐसे मिलेगा लाभ