
दीपा को मिला स्टोक्स का बेस्ट ओरल प्रजेंटेशन अवार्ड
ग्वालियर. जीवाजी यूनिवर्सिटी में ब्रेकथ्रूज इन टॉक्सिकोलॉजी एंड ह्यूमन हेल्थ विषय पर चल रही तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन रविवार को हुआ। समापन दिवस पर तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञों ने विषय संबंधी जानकारी दी। इस दौरान 60 से अधिक पोस्टर प्रजेंट किए गए साथ ही ओरल एंड पोस्टर प्रजेंटेशन के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इसमें पोस्टर प्रजेंटेशन में स्टोक्स की ओर से प्रथम पुरस्कार जेयू की दीपा यादव को दिया गया, वहीं जेयू की ओर से दिए गए पोस्टर प्रजेंटेशन अवार्ड में इरा सेठ और ओरल प्रजेंटेशन में राहुल सी भोयर ने यंग रिसर्चर का प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
समापन अवसर पर मोरक्को से आए प्रो.अजेद्दीन सेडकी, बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल के वीसी प्रो. आरजे राव, स्टोक्स के सचिव पीवी मोहनन, देवी अहिल्या विवि इंदौर की वीसी प्रो. रेणु जैन विशेष रूप से मौजूद रहे। जेयू की ओर से डॉ. रेखा भदौरिया, प्रो.नलिनी श्रीवास्तव, प्रो.वायके जायसवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नीलू सिन्हा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीसी प्रो.संगीता शुक्ला ने की।
हेयर ऑइल, क्रीम को सावधानी से करें इस्तेमाल
मार्केट में मिलने वाला हेयर ऑइल, फेस क्रीम आदि में कई तरह के कैमिकल मिले होते हैं। इनसे फंगल इन्फेक्शन फैलने की संभावना अधिक होती है। इसके साथ ही बालों का झडऩा और स्किन की भी कई समस्याएं हो जाती हैं, इसलिए कोई भी दवा बिना डॉक्टर की सलाह के न लें।
- डॉ. निशा सक्सेना, दरभंगा यूनिवर्सिटी
नैनो मटैरियल के साइड इफैक्ट की स्टडी जरूरी
आजकल नैनो मटैरियल पर कई क्षेत्रों में काम चल रहा है, लेकिन हमें इससे पैदा होने वाले साइड इफैक्ट्स की भी स्टडी करनी होगी साथ उससे संबंधित उपचारों पर भी विचार करने की जरूरत है।
- डॉ.आरएस तोमर, एमिटी यूनिवर्सिटी
इन्हें मिले अवाड्र्स
पोस्टर प्रजेंटेशन-
प्रथम- इरा सेठ, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
द्वितीय- रोशनी कुमारी, कमला नेहरू हॉस्पिटल भोपाल, कल्पना, डॉ. हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी सागर
तृतीय- रेमिया एनएस, श्री चित्रा तिरूनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, त्रिवेंद्रम, सर्वना बाबू, मैसूर
ओरल प्रजेंटेशन -
प्रथम- राहुल सी भोयर, आरएमटी यूनिवर्सिटी, नागपुर
द्वितीय- विनीता चौहान, डीआरडीई ग्वा, साक्षी श्रीवास्तव, नाइपेड लखनउ
तृतीय- सुभाश्री मिश्रा, संभलपुर यूनिवर्सिटी उड़ीसा
दीपा यादव, स्टोक्स का ओरल प्रजेंटेशन
Published on:
30 Dec 2019 12:22 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
